Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadgetफेस्टिव सीजन में रेल यात्रा से पहले जरूर जान लें यह WhatsApp...

फेस्टिव सीजन में रेल यात्रा से पहले जरूर जान लें यह WhatsApp ट्रिक, आएगी बहुत काम


ऐप पर पढ़ें

दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ के मौके पर लाखों लोग ट्रेन से सफर करते हैं। फेस्टिव सीजन में सबसे बड़ी समस्या आती है ट्रेन में कन्फर्म रिजर्वेशन की। समय रहते टिकट बुक न कराने पर मजबूरी में वेटिंग लिस्ट वाला टिकट लेना पड़ता है। किस्मत अच्छी रहने पर टिकट कन्फर्म भी हो सकता है। टिकट कन्फर्म हुआ कि नहीं इसके लिए यूजर्स को अलग-अलग वेबसाइट और ऐप में जा कर करंट स्टेटस चेक करना पड़ता है। आज हम आपको यहां एक खास ट्रिक के बारे में बता रहे हैं। इस कमाल की ट्रिक के जरिए आप वॉट्सऐप (WhatsApp) पर ही PNR के साथ ट्रेन के लाइव स्टेटस को चेक कर सकते हैं। वॉट्सऐप पर पीएनआर और ट्रेन स्टेटस को चेक करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:

1- सबसे पहले Railofy ट्रेन इंक्वायरी के नंबर (+91-9881193322) अपने फोन में सेव करें। 

2- अब वॉट्सऐप ओपन करें और रेलोफाइ चैटबॉट के चैट विंडो में जाएं।

3- अब अपने 10 अंकों वाले पीएनआर को चैट विंडो में एंटर करें और सेंड बटन पर टैप करें।

4- ऐसा करने के बाद रेलोफाइ का चैटबॉट आपको पीएनआर स्टेटस और ट्रेन स्टेटस भेजेगा।

5- खास बात है कि यह चैटबॉट वॉट्सऐप पर आपको ऑटोमैटिकली ट्रेन का रियल-टाइम स्टेटस भेजता रहेगा। 

नवरात्रि में OnePlus के 5G फोन पर स्पेशल ऑफर, सैमसंग पर मिलेगा 28 हजार रुपये तक का डिस्काउंट

यूजर चाहें तो ट्रेन स्टेटस और पीएनआर स्टेटस को 139 पर कॉल करके भी जान सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप रेलोफाइ के ऐप से खाना भी ऑर्डर कर सकते हैं। इसके लिए आपको डिलिवरी स्टेशन सेलेक्ट करके पीएनआर और ट्रेन नंबर की जानकारी देनी होगी। यह ऐप उस रूट के अच्छे फूड आउटलेट से खाना ऑर्डर करने का ऑप्शन देता है। आप अपने ऑर्डर का पेमेंट ऑनलाइन और कैश से कर सकते हैं। 

5G फोन पर भारी डिस्काउंट, फ्लिपकार्ट दे रहा सबसे बड़ी फेस्टिव डील



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments