
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
फेस्टिव सीजन में ओप्पो इंडियन यूजर्स को खास गिफ्ट दे रहा है। कंपनी की वेबसाइट पर ओप्पो का प्रीमियम फोन- Oppo Reno10 Pro+ 5G MRP से बेहद सस्ते दाम में मिल रहा है। इस फोन का MRP 59,999 रुपये है। ऑफर में कंपनी इस फोन को 54,999 रुपये में खरीदने का मौका दे रही है। अगर आपके पास फेडेरल, ICICI, HDFC, बैंक ऑफ बड़ौदा या ऐक्सिस बैंक का कार्ड है, तो आपको फोन पर 4 हजार रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा। फोन पर 37,450 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। 12जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाला यह फोन ग्लॉसी पर्पल और सिल्वरी ग्रे कलर ऑप्शन में आता है। इस फोन में 100 वॉट की चार्जिंग और 64 मेगापिक्सल के टेलिफोटो कैमरा के साथ कई धांसू फीचर दिए गए हैं।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी इस फोन में 2772×1240 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.74 इंच का कर्व्ड OLED डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 240Hz के टच सैंप्लिंग रेट के साथ आता है। सनलाइट में इस फोन का पीक ब्राइटनेस लेवल 1100 निट्स तक का हो जाता है। फोन 12जीबी LPDDR5 रैम और 256जीबी के UFS3.1 स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में अड्रीनो 730 जीपीयू के साथ स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट के साथ आता है।
जियो के टॉप-सेलिंग प्लान्स में अनलिमिटेड डेटा और OTT, कीमत 299 से शुरू
फोटोग्राफी के साथ कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दे रही है। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 64 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर और एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें आपको 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। ओप्पो के इस फोन में 4700mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो यह फोन ColorOS 13.1 पर काम करेगा। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, यूएसबी टाइप C हेडफोन जैक और एनएफसी जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।
[ad_2]
Source link