ऐप पर पढ़ें
सैमसंग (Samsung) की वेबसाइट पर चल रही फैब ग्रैब सेल में यूजर्स को तगड़े ऑफर मिल रहे हैं। इस डील में आप सैमसंग के स्मार्टफोन्स को बेस्ट ऑफर्स में खरीद सकते हैं। सेल में आप भी अगर MRP से सस्ते दाम में नया फोन लेना चाहते हैं, तो हम आपको दो धांसू डील्स के बारे में बता रहे हैं। कंपनी की फैब ग्रैब सेल में Galaxy F34 5G और Galaxy F54 5G स्मार्टफोन तगड़े डिस्काउंट और ताबड़तोड़ ऑफर्स के साथ उपलब्ध हैं। आप इन फोन्स को आकर्षक कैशबैक ऑफर्स में भी खरीद सकते हैं। सैमसंग ये 5G फोन बेस्ट इन क्लास फीचर्स के साथ आते हैं। आइए जानते हैं ऑफर डीटेल।
Galaxy F54 5G (8GB RAM)
सैमसंग का यह फोन 8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। इसका MRP 35,999 रुपये है। सेल में आप इस इस फोन को 11 हजार रुपये की छूट के बाद 24,999 रुपये में खरीद सकते हैं। फोन खरीदने के लिए अगर आप SBI के कार्ड का इस्तेमाल करेंगे, तो आपको अलग से 2 हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा। इसके अलावा पेटीएम ऑफर में आपको 3 हजाक रुपये तक के कैशबैक का भी फायदा हो सकता है। फोन की स्टैंडर्ड ईएमआई 1212.11 रुपये प्रति माह से शुरू हो रही है।
फीचर्स की बात करें, तो सैमसंग के इस फोन में आपको 6.7 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा। यह sAMOLED+ डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 108 मेगापिक्सल का OIS मेन कैमरा और 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा शामिल है। यह फोन 6000mAh की बैचरी के साथ आता है।
Galaxy F34 5G (6GB RAM)
6जीबी रैम औप 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन का MRP 24499 रुपये है। सैमसंग की फैब ग्रैब सेल में यह 8 हजार रुपये के डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत घट कर 16,499 रुपये हो गई है। फोन पर कंपनी 1500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी दे रही है। इस डिस्काउंट के लिए आपको HDFC बैंक के कार्ड से पेमेंट करना होगा। अगर आपके पास Samsung Axis Bank Credit Card है, तो आपको ईएमआई ट्रांसजैक्शन पर 10 पर्सेंट का कैशबैक मिलेगा। फोन की ईएमआई 727.25 रुपये से शुरू होती है।
50MP कैमरे वाले Vivo फोन पर ताबड़तोड़ ऑफर, अमेजन डील में मची लूट
कंपनी इस फोन में 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच का फुल एचडी+ sAMOLED डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 1 हजार निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। 13 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा से लैस इस फोन में आपको 6000mAh की बैटरी देखने को मिलेगी।