Home Tech & Gadget फैमिली के 5 मेंबर्स के लिए सिंगल प्लान, मिलेगा खूब सारा डेटा, प्राइम वीडियो और हॉटस्टार भी फ्री

फैमिली के 5 मेंबर्स के लिए सिंगल प्लान, मिलेगा खूब सारा डेटा, प्राइम वीडियो और हॉटस्टार भी फ्री

0
फैमिली के 5 मेंबर्स के लिए सिंगल प्लान, मिलेगा खूब सारा डेटा, प्राइम वीडियो और हॉटस्टार भी फ्री

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

टेलिकॉम कंपनियां यूजर्स को धांसू प्रीपेड प्लान्स ऑफर कर रही हैं। प्रीपेड प्लान्स के अलावा यूजर्स को आजकल पोस्टपेड प्लान भी काफी पसंद आ रहे हैं। अगर आप प्रीपेड यूजर हैं और पोस्टपेड पर स्विच करने की सोच रहे हैं, तो हम आपको एक जबरदस्त फैमिली पोस्टपेड प्लान के बारे बता रहे हैं। यह प्लान टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया (Vi) का है। इस प्लान का नाम Vi Max Family 1151 है। 1151 रुपये वाला यह प्लान आपकी फैमिली के लिए बेस्ट है। 

1151 रुपये वाले प्लान में मिलने वाले बेनिफिट

वोडाफोन-आइडिया का यह प्लान 5 ऐड-ऑन कनेक्शन के साथ आता है। इसमें कंपनी इंटरनेट यूज करने के लिए प्राइमरी मेंबर को 140जीबी डेटा ऑफर कर रही है। इसमें प्राइमरी यूजर को रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डेटा भी मिलेगा। प्राइमरी यूजर को 200जीबी डेटा रोलओवर का भी फायदा मिलेगा। कंपनी इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और 3 हजार फ्री एसएमएस भी दे रही है। प्लान में कंपनी दो ओटीटी ऐप्स को चुनने का ऑप्शन भी दे रही है, जिसमें सोनी लिव, अमेजन प्राइम और डिज्नी+ हॉटस्टार शामिल हैं। 

प्लान में प्राइमरी यूजर को Vi Movies & TV का भी फ्री ऐक्सेस मिलेगा। अडिशनल कनेक्शन्स को मिलने वाले बेनिफिट की बात करें तो कंपनी इन्हें इंटरनेट यूज करने के लिए 40जीबी डेटा ऑफर कर रही है। यह 200जीबी तक के डेटा रोलओवर बेनिफिट के साथ आता है। प्लान में अडिशनल कनेक्शन को अनलिमिटेड कॉलिंग और 3 हजार फ्री एसएमएस मिलेंगे। खास बात है कि कंपनी इस प्लान में 25जीबी एक्स्ट्रा डेटा भी दे रही है, जिसे फैमिली मेंबर आपस में शेयर कर सकते हैं। 

1001 रुपये वाला Vi मैक्स फैमिली प्लान

कंपनी का यह पोस्टपेड प्लान चार फैमिली कनेक्शन के साथ आता है। इसमें प्राइमरी यूजर को अनलिमिटेड कॉलिंग, 3 हजार एसएमएस और 200जीबी डेटा रोलओवर के साथ 140जीबी डेटा मिलेगा। प्लान में रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डेटा भी दिया जा रहा है। प्रआिमीर यूजर्स को इसमें पॉप्युलर ओटीटी ऐप्स (अमेजन प्राइम, डिज्नी+ हॉटस्टार और प्राइम वीडियो) में से दो को चुनने का ऑप्शन मिलेगा।

खुशखबरी! वनप्लस नॉर्ड सीरीज के फोन हुए सस्ते, मिलेगा 108MP तक का कैमरा

अडिशनल कनेक्शन्स की बात करें तो इन्हें इस प्लान में 40जीबी डेटा के साथ 200जीबी तक का डेटा रोलओवर बेनिफिट मिलेगा। अडिशनल कनेक्शन्स को भी कंपनी अनलिमिटेड कॉलिंग और 3 हजार फ्री एसएमएस ऑफर कर रही है। इस प्लान में भी फैमिली मेंबर्स के साथ शेयर करने के लिए 20जीबी एक्स्ट्रा डेटा मिलेगा। 

(Photo: Freepik)

[ad_2]

Source link