Last Updated:
अनन्या पांडे फ्रांस की लक्जरी फैशन ब्रांड Chanel की पहली भारतीय ब्रांड एंबेसडर बनीं. इस उपलब्धि ने उनके करियर और भारतीय फैशन इंडस्ट्री को गर्वित किया है.
अनन्या पांडे फैशन ब्रांड Chanel की पहली भारतीय ब्रांड एंबेसडर बनीं.
हाइलाइट्स
- अनन्या पांडे बनीं Chanel की पहली भारतीय ब्रांड एंबेसडर.
- यह उपलब्धि भारतीय फैशन इंडस्ट्री के लिए गर्व का पल है.
- Chanel की शुरुआत 1910 में Coco Chanel ने फ्रांस में की थी.
Ananya Pandey First Indian Brand Ambassador For Chanel: बॉलीवुड ऐक्ट्रेस अनन्या पांडे के ड्रेसिंग सेंस की तारीफ हमेशा से होती आई है. केसरी-2 फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान उनके साड़ियों के कलेक्शन को भी खूब पसंद किया. वेस्टर्न हो इंडियन वो हर ड्रेस में काफी खूबसूरत नजर आती हैं. हाल ही में उन्होंने फैशन इंडस्ट्री में नया इतिहास रच दिया है. वे फ्रांस की लक्जरी फैशन ब्रांड Chanel की पहली भारतीय ब्रांड एंबेसडर बनी हैं. इस उपलब्धि की घोषणा अनन्या ने अपने सोशल मीडिया पर की, जिसके बाद उनके फैंस ने बधाइयां दी. उनकी मां, भावना पांडे ने भी इस पर गर्वित महसूस किया.
Chanel के साथ यह साझेदारी न केवल अनन्या के करियर के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, बल्कि यह भारतीय फैशन और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए भी एक गर्व का पल है. इससे यह संकेत मिलता है कि भारतीय प्रतिभाएं वैश्विक मंच पर अपनी पहचान बना रही हैं और अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स के लिए आकर्षण का केंद्र बन रही हैं. इस उपलब्धि के साथ, अनन्या पांडे ने न केवल अपने करियर में एक नई ऊंचाई हासिल की है, बल्कि उन्होंने भारतीय युवाओं के लिए एक प्रेरणा भी स्थापित की है, जो अपने सपनों को साकार करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.
क्यों इतना फेमस है शनैल ब्रांड
साल 1910 में Coco Chanel ने इसे फ्रांस में शुरू किया था. Chanel, दुनियाभर में अपने स्टाइल, क्लास और एलिगेंस के लिए जाना जाता है. इसकी शुरुआत एक टोपी के दुकान से हुई, फिर धीरे-धीरे कपड़े, परफ्यूम, मेकअप, स्किनकेयर और बाकी आइटम्स जोड़े गए. इसकी पहचान क्लासिक और एलीगेंट डिजाइनों के लिए होती है. शनैल का आइकॉनिक प्रोडक्ट है- शनैल नंबर-5 परफ्यूम, फ्लैप बैग, ट्वीड जैकेट्स. Chanel एक इंटरनेशनल स्टेटस सिंबल है. इसे पहनना मतलब luxury और class को carry करना. इसके कलेक्शन का बेसिक कलर पैलेट भी होता है, जो है ब्लैक, व्हाइट, बेज और नेवी.