Tuesday, April 29, 2025
Google search engine
HomeLife Styleफैशन, फुटवियर और ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर Myntra Haul Of The Day Deals...

फैशन, फुटवियर और ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर Myntra Haul Of The Day Deals में मिलेगी आकर्षक छूट, सीमित समय के लिए ऑफर


Myntra Haul Of The Day Deals: फैशन क्लोद्स और ब्यूटी प्रोडक्ट्स में कुछ नया लेने की सोच रही थीं, लेकिन कीमत ज्यादा होने की वजह से ऑर्डर नहीं कर पा रही थीं? तो मिंत्रा की हॉल ऑफ द डे डील्स को एक्सप्लोर करें. इसमें एडिडास के स्पोर्ट्स शूज लेकर लॉरियल ब्यूटी के ब्यूटी प्रोडक्ट्स और रेयर रैबिट्स के मेंस आउटफिट्स तक पर आकर्षक छूट मिल रही है. सेल में टॉप Fashion ब्रांड्स पर धमाकेदार डिस्काउंट है. तो ये मौका चूकिए मत और आज ही ऑर्डर करिए अपना मन पसंदीदा फैशन, फुटवियर और ब्यूटी प्रोडक्ट. 

Bodycon Dress Styling Tips: बॉडीकॉन ड्रेसेस कर रही हैं कैरी तो इन टिप्स को जरूर फॉलो करें, मिलेगा बोल्ड-ग्लैमरस लुक

मिंत्रा ‘हॉल ऑफ द डे’ में क्या है खास?

हर दिन मिंत्रा कुछ चुनिंदा ब्रांड्स और प्रोडक्ट्स पर विशेष छूट प्रदान करता है, जो केवल 24 घंटे के लिए उपलब्ध होती हैं. यह एक शानदार मौका है अपने पसंदीदा ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स को कम कीमत में खरीदने का.

1. Adidas पर 50% तक की छूट

आप स्पोर्ट्स शूज या एथलेटिक वियर खरीदने की सोच रहे हैं, तो मिंत्रा की ‘हॉल ऑफ द डे’ डील्स में Adidas के प्रोडक्ट्स पर 50% तक की छूट मिल रही है. अपने फिटनेस गियर को अपग्रेड करने का यह बिल्कुल सही मौका है .

2. L’Oreal ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर 40% तक की छूट

LOreal Paris La Petite Eyeshadow Palette

ब्यूटी और स्किनकेयर प्रोडक्ट्स की तलाश में हैं? मिंत्रा की इस डील में L’Oreal के प्रोडक्ट्स पर 40% तक की छूट मिल रही है, जिससे आप अपने ब्यूटी रूटीन को और भी बेहतर बना सकते हैं.

3. Rare Rabbit के मेंस आउटफिट्स पर 50% तक की छूट

RARE RABBIT Men Benedict Slim Fit Cotton Shirt

मेंस फैशन में Rare Rabbit एक प्रमुख ब्रांड है, और मिंत्रा की ‘हॉल ऑफ द डे’ डील्स में इसके आउटफिट्स पर 50% तक की छूट मिल रही है. यह मौका है अपने वार्डरोब को स्टाइलिश और ट्रेंडी बनाने का.

4. Kook N Keech की प्रिंटेड शर्ट्स पर 70% तक की छूट

Kook N Keech Everyday Utility Checked Shirt

अगर आप कैजुअल और ट्रेंडी शर्ट्स की तलाश में हैं, तो Kook N Keech की प्रिंटेड शर्ट्स पर 70% तक की छूट मिल रही है. यह डील्स आपके कैजुअल लुक को और भी खास बना सकती हैं.

5. सीमित समय के लिए उपलब्ध

ध्यान दें कि ये डील्स केवल 24 घंटे के लिए उपलब्ध होती हैं, इसलिए जल्दी करें और अपने पसंदीदा प्रोडक्ट्स को कम कीमत में खरीदें. 

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

 





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments