फॉफ डुप्लेसी
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली और कोलकाता के बीच खेले गए मुकाबले में ऐसा काम हो गया, जिसकी उम्मीद बहुत कम की जाती है। दिल्ली के लिए खेल रहे फॉफ डुप्लेसी अपनी टीम के लिए वापसी कर रहे थे। हालांकि वापसी के बाद वे एक मैच आरसीबी के खिलाफ खेल चुके थे, जिसमें वे सस्ते में आउट हो गए थे, लेकिन कोलकाता के खिलाफ उन्होंने सारी कसर पूरी कर दी। इस मुकाबले में फॉफ ने ऐसी खलबली मचाई कि एमएस धोनी जैसे बल्लेबाज भी उनसे पीछे रह गए। हालांकि अभी फॉफ नंबर वन नहीं बने हैं, दो बल्लेबाज अभी भी उनसे आगे हैं।
बीच में चोट के कारण नहीं खेल पाए थे फॉफ डुप्लेसी
पिछले साल तक आईपीएल में आरसीबी की कप्तान कर रहे फॉफ डुप्लेसी इस बार दिल्ली के लिए खेल रहे हैं और उनके लिए सलामी बल्लेबाज की भूमिका अदा कर रहे हैं। बीच में चोट के कारण फॉफ ने कुछ मैच मिस किए थे। 10 अप्रेल को आरसीबी के खिलाफ खेलने के बाद उनकी वापसी सीधे 27 अप्रेल को हुई, जब उन्होंने फिर से आरसीबी के खिलाफ बल्लेबाजी की। कमबैक मैच में तो वे अपनी पुरानी टीम के खिलाफ केवल 22 रन ही बना सके, लेकिन अब कोलकाता के खिलाफ उन्होंने शानदार अर्धशतक जरूर जड़ दिया है।
आईपीएल में सबसे ज्यादा उम्र में अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज
अब फॉफ डुप्लेसी आईपीएल में सबसे ज्यादा उम्र में अर्धशतक लगाने वाले तीसरे नंबर के बल्लेबाज हो गए हैं। इस मामले में पहले नंबर पर एडम गिलक्रिस्ट हैं, जिन्होंने साल 2023 में 41 साल और 181 दिन की उम्र में अर्धशतक लगाया था। इसके बाद दूसरे नंबर पर क्रिस गेल आते हैं। उन्होंने साल 2020 में 41 साल और 39 दिन की उम्र में आईपीएल में अर्धशतक लगाने का काम किया था। आज यानी मंगलवार को फॉफ डुप्लेसी 40 साल और 290 दिन के हो गए हैं और उन्होंने कोलकाता के खिलाफ अर्धशतक लगाया है। धोनी की बात करें तो उन्होंने साल 2022 में अर्धशतक लगाया था, तब वे 40 साल और 262 दिन के थे।
एक छोर को संभाले रहे फॉफ डुप्लेसी
कोलकाता की ओर से दिए गए 205 रनों के लक्ष्य का पीछे करने के लिए जब दिल्ली की टीम मैदान में उतरी तो उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज अभिषेक पोरल पहले ही ओवर की दूसरी बॉल पर आउट हो गए। उन्होंने केवल चार ही रन बनाए। इसके बाद तीसरे नंबर पर आए करुण नायर भी 15 रन बनाकर चलते बने। राहुल भी सात रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन एक छोर दूसरी सलामी बल्लेबाज फॉफ डुप्लेसी ने संभाले रखा। उन्होंने अर्धशतक पूरा किया और उसके बाद भी अपनी पारी जारी रखी। उन्हें अक्षर पटेल का साथ मिला।