Home Tech & Gadget फोटोग्राफी लवर्स के लिए 27 मई को आ रहा धांसू Smartphone, मिलेगा 64MP फ्रंट और 32MP का सेल्फी कैमरा

फोटोग्राफी लवर्स के लिए 27 मई को आ रहा धांसू Smartphone, मिलेगा 64MP फ्रंट और 32MP का सेल्फी कैमरा

0
फोटोग्राफी लवर्स के लिए 27 मई को आ रहा धांसू Smartphone, मिलेगा 64MP फ्रंट और 32MP का सेल्फी कैमरा

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

Tecno Camon 20 को भारत में इसी महीने लॉन्च किया जा रहा है। इस सीरीज में दो फोन शामिल हैं जो Camon 20 Pro और Camon 20 Pro 5G स्मार्टफोन हैं। इन स्मार्टफोन्स को नाइजीरिया में पेश किया जा चुका है। अब Tecno Camon 20 सीरीज को भारतीय बाजार में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। लाइनअप बेस्ट फोटोग्राफी एक्सपीरियंस के साथ आने वाला है जिसमें सेंसर-शिफ्ट तकनीक, आरजीबीडब्ल्यू प्रो और पोर्ट्रेट मास्टर शामिल हैं। 

Tecno ने सोमवार को Twitter के जरिये से भारत में Tecno Camon 20 सीरीज के आधिकारिक लॉन्च तिथि की घोषणा की है। फोटोग्राफी पर केंद्रित ये स्मार्टफोन देश में 27 मई को लॉन्च होने वाले हैं। स्मार्टफोन के लिए प्री-बुकिंग रिटेल पार्टनर्स के जरिए शुरू हो गई है। हालाँकि, Tecno Camon 20 सीरीज़ के स्मार्टफोन्स के भारतीय वेरिएंट की कीमत और फीचर्स के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं है।

 

Amazon पर चल रही धमाकेदार सेल! पहली बार बेहद सस्ते मिल रहे Samsung और Redmi के Phones

 

लेकिन कंपनी की वेबसाइट पर एक माइक्रोसाइट दिख रही है जिससे हैंडसेट के फीचर्स की डिटेल्स मिल रही है। Tecno Camon 20, Camon 20 Pro और Camon 20 Pro 5G के भारतीय वेरिएंट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ 6.67 इंच का फुल-एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 64-मेगापिक्सल RGBW प्राइमरी सेंसर और 32-मेगापिक्सल सेल्फी शूटर के साथ आने की पुष्टि की गई है। फोन  में 16GB तक रैम और 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज हो सकती है। Tecno हैंडसेट को 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी से लैस होगा। चार्जर 18W तक की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।

 

Tecno Camon 20 स्पेसिफिकेशंस (संभावित)

Tecno Camon 20 को नाइजीरिया में Glacier Glow, Predawn Black और Serenity Blue कलर ऑप्शंस में लॉन्च किया गया था। यह Andorid 13 पर चलता है और इसमें 1,080×2,400 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन वाला 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले है। यह एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G85 SoC पैक करता है, जो 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ है। Tecno Camon 20 Pro 5G में MediaTek का नया Dimensity 8050 SoC प्रोसेसर है, जबकि Tecno Camon 20 Pro में 6nm Helio G99 SoC मिलता है। 

 

फेक ChatGPT App कर रहा कंगाल! अगर किया है Download तो तुरंत कर दें डिलीट

 

टेक्नो की कैमन 20 सीरीज में क्वाड फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। वेनिला Tecno Camon 20 की कैमरा यूनिट में 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और AI सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए इसमें फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेंसर है। फोन में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी उपलब्ध है।

[ad_2]

Source link