अमेजन पर जारी किए गए टीजर के अनुसार, Narzo 60 सीरीज में सेगमेंट में सबसे ज्यादा स्टोरेज उपलब्ध कराई जा सकती है। कहा जा रहा है कि यह फोन 2,50,000 से ज्यादा फोटोज को स्टोर कर सकेगी। खबरों के अनुसार, इस फोन को 22 जून को लॉन्च किया जाना है। वहीं, कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा भी कहा गया है कि इसे अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है।
रियलमी नार्जो 60 सीरीज के संभावित फीचर्स:
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फोन में एंड्रॉइड 13 दिया गया होगा और यह Realme UI 4 पर काम करेगा। इसमें 6.43 इंच का फुल एचडी+ रिजोल्यूशन सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज हो सकता है। इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 6020 प्रोसेसर होने की उम्मीद है। फोन में 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज दी जा सकती है। यह 33W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की बैटरी सपोर्ट कर सकती है।
फोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जा सकता है। 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट सेंसर दिए जाने की उम्मीद है। फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।