Saturday, December 21, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadgetफोटोज की भरमार के बाद भी नहीं खाली करना पड़ेगा फोन! कुछ...

फोटोज की भरमार के बाद भी नहीं खाली करना पड़ेगा फोन! कुछ ऐसा होगा Realme की नया फोन


Realme Narzo 60 सीरीज को भारत में जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन के लेकर लॉन्च से पहले ही कई खबरें आ चुकी हैं। कंपनी ने स्मार्टफोन को मिशन नारजो टैगलाइन के साथ टीज किया है। इसके अलावा कंपनी ने यह भी साफ कर दिया है कि स्मार्टफोन Amazon पर उपलब्ध कराया जाएगा।

अमेजन पर जारी किए गए टीजर के अनुसार, Narzo 60 सीरीज में सेगमेंट में सबसे ज्यादा स्टोरेज उपलब्ध कराई जा सकती है। कहा जा रहा है कि यह फोन 2,50,000 से ज्यादा फोटोज को स्टोर कर सकेगी। खबरों के अनुसार, इस फोन को 22 जून को लॉन्च किया जाना है। वहीं, कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा भी कहा गया है कि इसे अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है।

Realme C55 Unboxing: iPhone का लेटेस्ट फीचर, 10K के इस फोन में

रियलमी नार्जो 60 सीरीज के संभावित फीचर्स:
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फोन में एंड्रॉइड 13 दिया गया होगा और यह Realme UI 4 पर काम करेगा। इसमें 6.43 इंच का फुल एचडी+ रिजोल्यूशन सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज हो सकता है। इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 6020 प्रोसेसर होने की उम्मीद है। फोन में 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज दी जा सकती है। यह 33W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की बैटरी सपोर्ट कर सकती है।

फोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जा सकता है। 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट सेंसर दिए जाने की उम्मीद है। फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments