Monday, December 16, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadgetफ्री में लें Netflix, अमेजन प्राइम और हॉटस्टार का मजा; साथ में...

फ्री में लें Netflix, अमेजन प्राइम और हॉटस्टार का मजा; साथ में डेटा और कॉलिंग भी


ऐप पर पढ़ें

Airtel के पास अपने ग्राहकों के लिए जरूरतों के हिसाब से ढेर सारे प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स हैं। लेकिन अगर आप एयरटेल के किसी ऐसे प्लान की तलाश में हैं, जिसमें फ्री Netflix मिल जाए, तो यह खबर आपके लिए है। बता दें कि Airtel इस समय भारत में दूसरा सबसे बड़ा पोस्टपेड मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर है। कंपनी के पास यूजर्स के लिए ढेर सारे पोस्टपेड प्लान्स हैं, लेकिन उनमें से केवल दो प्लान ही ऐसे हैं, जो फ्री Netflix सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं। आइए डिटेल में जानते हैं इन दो प्लान्स में क्या है खास और कितनी है इनकी कीमत…

फ्री Netflix सब्सक्रिप्शन वाले एयरटेल पोस्टपेड प्लान:

एयरटेल 1199 रुपये प्लान

एयरटेल के 1199 रुपये के पोस्टपेड प्लान में ग्राहकों को 1 रेगुलर और 3 एड-ऑन कनेक्शन मिलते हैं। प्लान में 200GB डेटा रोलओवर सुविधा के साथ डेली 100 एसएमएस और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है। हर एड-ऑन कनेक्शन के लिए, प्रति माह 30GB डेटा कैप है, और प्राइमरी कनेक्शन के लिए, डेटा प्रति माह 150GB है। प्लान में यूजर्स को मुफ्त में 6 महीने के लिए Amazon Prime मेंबरशिप और 1 साल के लिए Disney+ Hotstar मिलता है। इस प्लान में Netflix Basic मंथली सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। जिसे ग्राहक प्रति माह 300 रुपये या 450 रुपये और देकर Netflix Standard या Netflix Premium में अपग्रेड कर सकते हैं। एडिशनल बेनिफिट्स में हैंडसेट प्रोटेक्शन, एक्सट्रीम मोबाइल पैक और विंक प्रीमियम की सुविधा भी मिलती है।

₹20000 से कम में 5 दमदार 5G फोन, लिस्ट में OnePlus भी; आज खत्म हो जाएगी सेल

एयरटेल 1499 रुपए प्लान

इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, डेली 100 एसएमएस और 200GB डेटा मिलता है। प्लान में प्राइमरी कनेक्शन के साथ चार एड-ऑन कनेक्शन शामिल हैं। हर एड-ऑन कनेक्शन को 30GB डेटा मिलता है। प्लान में 200GB तक डेटा रोलओवर की सुविधा भी है। प्लान में ग्राहकों को मुफ्त में छह महीने के लिए Amazon Prime मेंबरशिप, एक साल के लिए Disney+ Hotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन मिलता है। इस प्लान में Netflix Standard प्लान का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है, लेकिन आप 150 रुपये और देकर इसे Netflix Premium में अपग्रेड कर सकते हैं। एडिशनल बेनिफिट्स में हैंडसेट प्रोटेक्शन, एक्सट्रीम मोबाइल पैक और विंक प्रीमियम की सुविधा भी मिलती है।

 

(नोट- जैसी की एयरटेल के एग्जीक्यूटिव ने बताया, OTT कंटेंट का एक्सेस, सिर्फ प्राइमरी कनेक्शन ही कर पाएगा।)


(स्टोरी क्रेडिट- टेलीकॉमटॉक)



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments