Home Life Style फ्री में वर्ल्ड टूर और… Miss World विनर बनने के बाद थाइलैंड की हसीना को मिले कितने फायदे? करोड़ों का प्राइज मनी भी…

फ्री में वर्ल्ड टूर और… Miss World विनर बनने के बाद थाइलैंड की हसीना को मिले कितने फायदे? करोड़ों का प्राइज मनी भी…

0
फ्री में वर्ल्ड टूर और… Miss World विनर बनने के बाद थाइलैंड की हसीना को मिले कितने फायदे? करोड़ों का प्राइज मनी भी…

[ad_1]

Last Updated:

थाईलैंड की सुचाता चुआंगस्री ने 72वीं मिस वर्ल्ड का ताज अपने नाम किया है. रत्नो से सजे हुए क्राउन के अलावा उन्हें नकद इनाम और वर्ल्ड टूर का अवसर मिला. उनका गाउन भी बेहद खास था, जिसमें उनके अभियान की स्टोरी छिपी …और पढ़ें

Miss World क्राउन पहनने के बाद थाइलैंड की हसीना को मिले इतने करोड़ रुपए

सुचाता चुआंगस्री ने 72वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में जीत हासिल की.

हाइलाइट्स

  • थाईलैंड की सुचाता ने मिस वर्ल्ड 2025 का खिताब जीता.
  • सुचाता को ₹8.5 करोड़ तक का नकद पुरस्कार मिला.
  • गाउन “Opal for HER” पहल से प्रेरित था.

थाईलैंड की सुचाता चुआंगस्री ने 72वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में जीत हासिल कर इतिहास रच दिया है. पहली बार थाईलैंड ने मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया है. सुचाता की यह जीत न सिर्फ उनके देश के लिए गर्व की बात है, बल्कि उनके आत्मबल, संवेदनशीलता और सामाजिक सोच की भी पहचान है. मिस वर्ल्ड 2025 का खिताब जीतने के बाद उन्होंने ग्लोबल लेवल पर अपनी पहचान बना ली है. इसके अलावा उन्हें करोड़ों रुपये के पुरस्कार और कई सुविधाएं भी प्राप्त हुई हैं. आइए जानते हैं उनके जीतने के बाद उन्हें क्या मिला है…

मिस वर्ल्ड का ताज सिर्फ सुंदरता का प्रतीक नहीं है, बल्कि यह एक बेशकिमती रत्नों से जड़ा हुआ मुकुट है जिसकी कीमत करीब ₹6.21 करोड़ मानी जाती है. यह ताज नीले और फिरोज़ी रंग के दुर्लभ नीलम रत्नों से सजाया गया है. इसके अलावा सुचाता को नकद इनाम भी मिला है. रिपोर्ट्स के अनुसार मिस वर्ल्ड जीतने वाली प्रतिभागी को 8.5 करोड़ तक का नकद पुरस्कार दिया जाएगा, हालांकि इस साल सटीक रकम का खुलासा आधिकारिक रूप से नहीं किया गया था. इसके साथ ही, सुचाता को एक साल तक वर्ल्ड टूर का अवसर मिलेगा, जिसमें उन्हें अलग-अलग देशों में सामाजिक अभियानों में भाग लेने का मौका मिलेगा. मिस वर्ल्ड संगठन उनके सभी यात्रा, आवास और अन्य खर्चों का वहन करेगा. इसके अलावा, उन्हें कई अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स की ओर से स्पॉन्सरशिप, फैशन और ब्यूटी प्रोडक्ट्स मुफ्त में उपलब्ध कराए जाएंगे.



[ad_2]

Source link