Home Life Style फ्रेंडशिप डे पर भेजें अपने दोस्तों को ये स्पेशल संदेश, बनाएं इस दिन को यादगार

फ्रेंडशिप डे पर भेजें अपने दोस्तों को ये स्पेशल संदेश, बनाएं इस दिन को यादगार

0
फ्रेंडशिप डे पर भेजें अपने दोस्तों को ये स्पेशल संदेश, बनाएं इस दिन को यादगार

[ad_1]

हाइलाइट्स

प्रत्येक वर्ष भारत में अगस्त महीने के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेट किया जाता है.
अपने दोस्तों को स्पेशल फील कराने के लिए आप उन्हें बधाई संदेश जरूर भेजें.

Friendship Day 2023 Wishes: भारत में प्रत्येक वर्ष अगस्त महीने के पहले रविवार के दिन फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेट किया जाता है. इस बार यह दिन कल यानी 6 अगस्त को सेलिब्रेट किया जाएगा. यह दिन दोस्तों को समर्पित है. इंटरनेशलन फ्रेंडशिप डे कई देशों में 30 जुलाई को मनाते हैं. पहली बार प्राग देश में वर्ष 1958 में इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेट किया गया था. संयुक्त राष्ट्र ने अंततः 30 जुलाई को आधिकारिक रूप से ‘अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस’ मनाने की घोषणा की, लेकिन भारत में अगस्त महीने के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाते हैं. फ्रेंडशिप डे हर किसी को दोस्तों के बीच के बंधन का जश्न मनाने का एक अवसर प्रदान करता है. एक सच्चा दोस्त वही होता है, जो आपके हर सुख-दुख में हमेशा आपके साथ खड़ा हो. बेशक, दोस्ती खून का रिश्ता नहीं, लेकिन यह दिल का रिश्ता होता है. यदि आपके जीवन में ऐसे ही स्पेशल और सच्चे दोस्त हैं तो उनके साथ इस दिन को जरूर सेलिब्रेट करें.

अपने जिगरी दोस्त के साथ समय बिताएं, उसे अहसास दिलाएं कि वो आपके लिए कितना खास है. उसकी अहमियत आपकी जिंदगी में क्या है, ये उसे फ्रेंडशिप डे के दिन बयां कर सकते हैं. उसे पसंदीदा गिफ्ट दे सकते हैं. अपने दोस्तों के साथ कहीं घूमने-फिरने जा सकते हैं. यदि आपका दोस्त आपसे दूर रहता है तो अपनी भावनाओं को आप मैसेज के जरिए व्यक्त कर सकते हैं. इसके लिए आप सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, व्हाट्सएप पर शुभकामना संदेश भेज सकते हैं. फ्रेंडशिप डे पर खास दोस्तों को बधाई संदेश भेजने के लिए आप यहां से आइडिया ले सकते हैं.

फ्रेंडशिप डे के लिए शुभकामना संदेश

तेरे जीवन की हम पहचान बन जाएंगे
तेरे होंठों की मुस्कुराहट बन जाएंगे
जब कभी भी हो जिंदगी में तेरा मुश्किलों से सामना
हम तो तेरा सारा आसमान बन जाएंगे.
मित्रता दिवस की हार्दिक बधाई !

दोस्ती एक ऐसा प्यारा और खूबसूरत रिश्ता है
जिसमें हर पल अपने दोस्तों के साथ
रहने की ख्वाहिश जागती रहती है.
हैप्पी फ्रेंडशिप डे !

सदा आपसे मिलने की हमारी चाहत रहेगी
आपके बिना, आपको भूलकर ये जिंदगी ना रहेगी
हमारी आपकी दोस्ती तब तक बनी रहेगी
जब तक कि ये दुनिया सलामत रहेगी.
फ्रेंडशिप डे की ढेरों शुभकामनाएं !

ये भी पढ़ें: Friendship Day 2023: दोस्‍ती को बनाना है मजबूत? फ्रेंडशिप डे पर दूर बैठे दोस्‍त को भेजें 5 गिफ्ट, दिल हो जाएगा खुश

वह दिन क्या जिसमें कभी भी तन्हाई न हो
वो दोस्त ही क्या जिसे कभी हमारी दोस्ती
कि याद ही ना आई हो.
हैप्पी मित्रता दिवस 2023 !

ऐ मेरे दोस्त, जब से तुम मेरी जिंदगी में आए हो
तुमने इसे खुशियों और आनंद से भर दिया है
ये है वादा मेरा, हर सुख-दुख में सदा रहूंगा साथ तेरे.
तुम्हें फ्रेंडशिप डे की ढेरों शुभकामनाएं !

Friendship Day 2023: फ्रेंडशिप डे को बनाना है स्‍पेशल? दोस्‍तों के साथ जाएं 5 खूबसूरत जगहों पर, यादगार रहेगा ट्रिप

जब ईश्वर दो लोगों को खून के रिश्ते में
ना बांधने की गलती कर बैठता है
तब वह दुनिया में सच्चे दोस्तों को बनाकर
अपनी इस गलती को सुधारता है.
हैप्पी फ्रेंडशिप डे !

बेहद अनमोल होता है दोस्ती का रिश्ता
दोस्त ही है जो दिल के बेहद करीब होता है
हर किसी को जीवन में सच्चा दोस्त
नहीं मिलता आसानी से
जब कभी मिल जाए तो पूरी
जिंदगी वही आपका साथ देता है.
Happy Friendship Day!

आज से कुछ वर्ष बाद न जाने क्या आलम होगा
पता नहीं कौन सा दोस्त जिंदगी में कहां होगा
जब कभी भी मिलना होगा तो जरूर मिलेंगे यादों में
जैसे कोई सूखा हुआ गुलाब मिलता है किताब में.
मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !

दूर आसमान में हों निगाहें तेरी
हर वक्त, हर काम में मंजिल चूमे कदम तेरी
दोस्ती का है आज ये स्पेशल दिन
तू हमेशा खुश रहे, यही दिल से दुआ है मेरी.
Happy Friendship Day!

Tags: Friend, Friendship Day, Lifestyle, Relationship

[ad_2]

Source link