Sunday, April 20, 2025
Google search engine
HomeTech & Gadgetफ्लिपकार्ट की धमाका डील! अब तक के सबसे सस्ते दाम में खरीदें...

फ्लिपकार्ट की धमाका डील! अब तक के सबसे सस्ते दाम में खरीदें यह 5G फोन


ऐप पर पढ़ें

फ्लिपकार्ट की बिग सेविंग्स डे सेल 4 मई से शुरू होने वाली है। इस अपकमिंग सेल की कर्टेन रेजर डील्स 1 से 3 मई तक लाइव रहेगी। ऐसे में अगर आप भी अपने लिए एक धांसू स्मार्टफोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह सेल आपके लिए बेस्ट है। अगर आपका बजट 20-25 हजार रुपये के बीच का है, तो इस सेल में आपके लिए एक धांसू डील है। इस डील में आप Redmi Note 12 Pro 5G को अब तक की सबसे कम कीमत में खरीद सकेंगे। फ्लिपकार्ट पर लाइव सेल की माइक्रोसाइट के अनुसार यह फोन बिग सेविंग्स डेज में 29,999 रुपये की बजाय 21,749 रुपये में खरीदा जा सकेगा। 

फोन पर मिलने वाले ऑफर्स की डीटेल जानकारी कर्टेन रेजन डील्स में सामने आने की उम्मीद है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि सेल के दौरान यह हैंडसेट आकर्षक बैंक और एक्सचेंज ऑफर में भी खरीदा जा सकेगा। रेडमी का यह फोन 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा और 120Hz के रिफ्रेश रेट जैसे कई धांसू फीचर्स से लैस है। 

रेडमी नोट 12 प्रो 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स

रेडमी का यह फोन 8जीबी तक की LPDDR4X रैम और 256जीबी तक के UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है। इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर आपको ARM Mali- G68 MC4 के साथ मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 चिपसेट मिलेगा। फोन का डॉल्बी विजन AMOLED डिस्प्ले 6.67 इंच का है। यह 120Hz के रिफ्रेश रेट और 240Hz तक के टच सैंप्लिंग रेट के साथ आता है। फोन में ऑफर किए जाने वाले इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 900 निट्स का है। 

वॉट्सऐप यूजर्स की मौज, इन नए फीचर्स से आएगा चैटिंग का असली मजा

फोन के रियर में फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे लगे हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है। फोन में दी गई बैटरी 5000mAh की है। यह बैटरी 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की जहां तक बात है, तो फोन ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड MIUI 13 पर काम करता है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments