Thursday, December 12, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadgetफ्लिपकार्ट की धांसू डील में खरीदें OnePlus का 5G फोन, 10 हजार...

फ्लिपकार्ट की धांसू डील में खरीदें OnePlus का 5G फोन, 10 हजार रुपये से ज्यादा का फायदा


ऐप पर पढ़ें

वनप्लस का फोन लेने की सोच रहे हैं, तो फ्लिपकार्ट की धमाकेदार डील को आप मिस नहीं कर सकते। इस जबर्दस्त ऑफर में OnePlus 10R को आप 9,111 रुपये डिस्काउंट के बाद 29,888 रुपये में खरीद सकते हैं। 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन का MRP 38,999 रुपये है। बैंक ऑफर फोन की कीमत को आप 1500 रुपये तक और कम कर सकते हैं। बैंक ऑफर और मेन डिस्काउंट के साथ फोन पर मिलने वाला टोटल डिस्काउंट 10,611 रुपये तक का हो जाता है। यह फोन 1,022 रुपये की शुरुआती EMI पर भी आपका हो सकता है। तो आइए जानते हैं कि वनप्लस के इस फोन में क्या कुछ है खास। 

वनप्लस 10R 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन

वनप्लस का यह फोन 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8100 मैक्स चिपसेट लगा है। यह फोन शानदार डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 1080×2412 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ आपको 6.7 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलेगा। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कंपनी इस फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 भी दे रही है। 

फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है। इसमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्लस का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: फ्री नेटफ्लिक्स वाले तगड़े प्लान, मिलेगा 300GB तक डेटा, कॉलिंग भी

अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से वाले इस फोन 5000mAh की बैटरी दी गई है, 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड लेटेस्ट Oxygen OS पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें WiFi 802.11 a/b/g/n/ac/ax, ब्लूटूथ 5.3, एनएफसी और जीपीएस जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। फोन दो कलर ऑप्शन- फॉरेस्ट ग्रीन और सिएरा ब्लैक में आता है।

(Photo: GSMArena)



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments