
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
नथिंग फोन 2a (Nothing Phone 2a) जल्द भारत में एंट्री करने वाला है। कंपनी ने इस फोन की लॉन्च डेट का खुलासा अभी नहीं किया है। हालांकि, यह जरूर कन्फर्म कर दिया गया है कि फोन भारत में सेल के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा। फ्लिपकार्ट पर इस अपकमिंग फोन की डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव हो गई है। यहां फोन को ‘coming soon’ बैनर के साथ टीज किया गया है। फ्लिपकार्ट लिस्टिंग में एक नथिंग कम्यूनिटी अपडेट वीडियो भी मौजूद है। माइक्रोसाइट पर फोन के खास फीचर और लॉन्च डेट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
इसके अलावा फोन के कुछ कथित हैंड्स-ऑन इमेज और स्पेसिफिकेशन भी ऑनलाइन लीक हुए हैं। नई लीक में फोन के ब्लैक वेरिएंट को दिखाया गया है। लीक में फोन के डिस्प्ले में सेंटर पंच-होल कटआउट को देखा जा सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 चिपसेट पर काम करेगा।
टिपस्टर ने शेयर किए फोटो
टिपस्टर अभिषेक यादव ने इस फोन का एक हैंड्स-ऑन इमेज शेयर किया है। इस इमेज को सबसे पहले एक Reddit यूजर ने पोस्ट किया था। फोटो में फोन के फ्रंट और रियर लुक की झलक मिलती है। फोन का रियर पैनल कवर से ढका हुआ है। माना जा रहा है फोन का लुक नथिंग फोन 2 से काफी अलग होगा। शेयर किए गए फोटो में आप ड्यूल रियर कैमरा सेटअप को देख सकते हैं, जो बॉडी के लगभग सेंटर में मौजूद हैं।
मिल सकते हैं 50 मेगापिक्सल के दो कैमरे
लीक रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस फोन में 6.7 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले देने वाली है। यह डिस्प्ले 120HZ के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 चिपसेट मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में आपको दो रियर कैमरे देखने को मिल सकते हैं। इनमें एक 50 मेगापिक्सल का सैमसंग G9 सेंसर और एक 50 मेगापिक्सल का JN1 कैमरा शामिल होगा। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर सकती है। फोन ब्लैक और वाइट कलर ऑप्शन में मार्केट में एंट्री कर सकता है।
Vivo का बड़ा धमाका, लाया 50MP सेल्फी और 50MP+50MP रियर कैमरे वाला नया फोन, लुक जबर्दस्त
[ad_2]
Source link