Saturday, December 14, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadgetफ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज आज से शुरू, आईफोन समेत इन फोन पर...

फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज आज से शुरू, आईफोन समेत इन फोन पर बंपर छूट, 14 जून तक है ऑफर


फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज की शुरुआत आज यानी 10 जून से शुरू हो रही है। इस सेल में iPhone समेत कई स्मार्टफोन मॉडल पर छूट दी जा रही है। यह एक लिमिटेड पीरियड सेल है। ऐसे में अगर आप सस्ते में स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो आपको 14 जून तक स्मार्टफोन खरीदना होगा, क्योंकि यह सेल 14 जून तक ही जारी रहेगी। फ्लिपकार्ट सेल में कई शानदार डील्स और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं। सेल में iPhone 13, Samsung Galaxy F23, Poco X5 को बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। इस सेल में फ्लैट डिस्काउंट, बैंक कार्ड और एक्सचेंज ऑफर्स को शामिल किया गया है।

सेल में सबसे सस्ता प्रोडक्ट होगा सिर्फ आपका

इन स्मार्टफोन पर बंपर छूट

  • Poco X5 5G की फ्लिपकार्ट पर कीमत करीब 15,999 रुपये है। हालांकि डिस्काउंट के बाद कीमत 14,999 रुपये में रह जाती है। जबकि इसकी वास्तविक कीमत भारत में 18,999 रुपये है। मतलब फोन की खरीद पर 4,000 रुपये की छूट मिल रही है।
  • आईफोन 13 स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर 58,749 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है। यह आईफोन 13 के 128 जीबी मॉडल की कीमत है।
  • आईफोन 13 ऐपल के ऑनलाइन स्टोर पर 69,900 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। iPhone 13 पर 11,151 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। वही एसबीआई बैंक क्रेडिट कार्ड से 10 फीसद छूट के बाद 57,999 रुपये में खरीद पाएंगे।
  • सैमसंग गैलेक्सी F23 5G स्मार्टफोन 13,499 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसकी कीमत 17,499 रुपये है, जिसे 6,500 रुपये की छूट के बाद 13,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वही सैमसंग गैलेक्सी F13 को 10,999 रुपये में खरीद पाएंगे। सैमसंग गैलेक्सी एम14 फ्लिपकार्ट पर 14,327 रुपये में उपलब्ध है।
  • Moto G62 को फ्लिपकार्ट सेल में 14,499 रुपये में खरीद पाएंगे। इसकी मौजूदा कीमत 15,499 रुपये है। इसके अलावा नथिंग फोन (1), पिक्सल 6ए, आईफोन 14, मोटोरोला एज 40 और अन्य पर भी बंपर डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments