Monday, March 24, 2025
Google search engine
HomeTech & Gadgetफ्लिपकार्ट vs अमेजन: यहां से खरीदा तो 20 हजार में मिलेगा 5G...

फ्लिपकार्ट vs अमेजन: यहां से खरीदा तो 20 हजार में मिलेगा 5G iPhone का 512GB मॉडल


iPhone लवर्स, कम दाम में आईफोन खरीदने के लिए सेल शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और अब Flipkart और Amazon, दोनों ही प्लेटफॉर्म पर सेल शुरू हो चुकी है। दोनों ही ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म, आकर्षक ऑफर्स से ग्राहकों को लुभाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। अगर आप सेल से iPhone खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है। अगर आपका बजट अच्छा खासा है तो आप बेशक iPhone 14 या iPhone 15 पर जा सकते हैं लेकिन अगर आपका बजट टाइट है और आप आईफोन में अपग्रेड करना चाह रहे हैं, तो iPhone 13 आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है और यह भी 5G सपोर्ट के साथ आता है। अगर आप कंफ्यूज हैं कि इसे कहां से कम से कम दाम में खरीदा जा सकता है। तो यहां हम आपके लिए फ्लिपकार्ट और अमेजन पर मिल रही iPhone 13 डील का कंपेरिजन कर रहे हैं। आप भी देखिए…

यहां आपको iPhone 13 के टॉप मॉडल यानी 512GB स्टोरेज वाले वेरिएंट पर मिल रही डील के बारे में बता रहे हैं…

iPhone 13 अमेजन ऑफर

बता दें कि अमेजन पर 89,900 एमआरपी वाला iPhone 13 512GB इस समय 69,499 रुपये में मिल रहा, यानी एमआरपी से पूरे 20,401 रुपये कम में। अमेजन इस फोन पर पूरे 50,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दे रहा है। अगर आपके पास एक्सचेंज कराने के लिए पुराना फोन है और आप उस पर पूरे एक्सचेंज बोनस का लाभ लेने में कामयाब हो जाते हैं, तो फोन की प्रभावी कीमत 19,499 रुपये रह जाएगी। बैंक ऑफर का लाभ लेकर आप इसकी कीमत को और कम कर सकते हैं। यानी एक्सचेंज ऑफर का लाभ लेकर आप इसे फोन को अमेजन से 20 हजार से कम में खरीद सकते हैं।

मात्र ₹11,249 में 43 इंच 4K स्मार्ट टीवी, फ्लिपकार्ट-अमेजन पर ये 10 मॉडल सबसे सस्ते

iPhone 13 फ्लिपकार्ट ऑफर

दूसरी ओर, फ्लिपकार्ट पर भी 89,900 रुपये एमआरपी वाला iPhone 13 512GB इस समय 69,499 रुपये में मिल रहा है। लेकिन फ्लिपकार्ट इस फोन पर सिर्फ 39,150 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस ऑफर कर रहा है। यानी अगर आप अपने पुराने फोन पर पूरे एक्सचेंज बोनस का लाभ लेने में कामयाब हो जाते हैं, तो फोन की प्रभावी कीमत 30,349 रुपये रह जाएगी।

5G सपोर्ट के साथ आता है iPhone 13

दिखने में आईफोन 13, iPhone 14 जैसा ही है बस आईफोन 14 में आपको कैमरा और बैटरी के मामले में थोड़े अपग्रेड देखने को मिल जाते हैं और दोनों के ज्यादातर स्पेसिफिकेश एक समान हैं। आईफोन 13 फुल-एचडी प्लस रिजॉल्यूशन के साथ 6.1 इंच के सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले है। इसमें प्रोटेक्शन के लिए ऐप्पल का सेरामिक शील्ड ग्लास लगा है। फोन में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 12 मेगापिक्सेल मेन कैमरे के साथ 12 मेगापिक्सेल अल्ट्रा वाइड कैमरा है। रियर कैमरा OIS सपोर्ट के साथ आता है और इसमें 4K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है। सेल्फी के लिए भी इसमें 12 मेगापिक्सेल का सिंगल फ्रंट कैमरा है। फोन ऐप्पल A15 बायोनिक चिपसेट से लैस है। इसे आईओएस 15 के साथ लॉन्च किया गया था लेकिन यह नए आईओएस 16 में अपग्रेड करने के लिए एलिजिबल है।

इस डील ने मचाई धूम, ₹15000 से कम में मिल रहा Samsung का महंगा फोन; 86 हजार है MRP

हमारी राय

यानी यह साफ तौर पर यह कहा जा सकता है कि अमेजन से iPhone 13 512GB खरीदना फायदेमंद साबित हो सकता है। बस इसके लिए आपके पास एक्सचेंज कराने के लिए स्मार्टफोन होना चाहिए। यहां ये भी ध्यान रखें कि एक्सचेंज बोनस की राशि पुराने फोन की कंडीशन, मॉडल और ब्रांड पर निर्भर करेगी। साथ ही यह भी सलाह दी जाती है कि खरीदारी करने से पहले अपना पिन कोड दर्ज कर ये जरूर चेक कर लें कि आपके पिनकोड पर एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है या नहीं। ऑर्डर करने से पहले आपको अमेजन और फ्लिपकार्ट पर जाकर बैंक ऑफर की डिटेल भी चेक कर लेना चाहिए।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments