ऐप पर पढ़ें
लंबे वक्त से फ्लिप स्टाइल में फोल्ड होने वाले अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन को टीज करने के बाद चाइनीज टेक ब्रैंड Tecno ने नया डिवाइस लॉन्च कर दिया है। Tecno Phantom V Flip 5G की कंपनी मिडिल प्राइस रेंज में लेकर आई है और इसमें ढेरों प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं। इस डिवाइस के बाहरी कवर डिस्प्ले को कंपनी ‘The Planet’ कह रही है और इसमें इंटीग्रेटेड कैमरा मॉड्यूल ‘एस्ट्रॉयड बेल्ट’ की तरह डिजाइन किया गया है। इसकै बैक पैनल पर लग्जरी फील के लिए वीगन लेदर दिया गया है।
नए Tecno Phantom V Flip 5G में कंपनी ने बाहर 1.32 इंच का AMOLED कवर डिस्प्ले दिया है, जो 466×466 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ आता है। इसके अलावा फोन ओपेन करने पर 6.9 इंच का फुल HD+ फ्लेक्सिबल LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 20.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के अलावा 1080×2460 पिक्सल रेजॉल्यूशन ऑफर करता है। फोन में दाईं ओर वॉल्यूम रॉकर्स और पावर बटन दिया गया है और पावर बटन में इंटीग्रेटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है।
यह भी पढ़ें: मार्केट में वापसी को तैयार है यह भारतीय कंपनी, 15 हजार रुपये से कम में आएगा नया फोन
दमदार कैमरा सेटअप के साथ आया फोन
फ्लिप स्टाइल में मुड़ने वाले फोन में बैक पैनल पर 64MP प्राइमरी और 13MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर्स वाला कैमरा सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा फोल्डेबल डिस्प्ले में 32MP सेल्फी कैमरा पंच-होल में मिलता है। कंपनी ने प्राइमरी सेटअप में 64MP RGBW अल्ट्रा-सेंसिटिव प्राइमरी सेंसर दिया है, जिसके साथ हाई क्वॉलिटी फोटोज क्लिक किए जा सकेंगे। साथ ही कंपनी ने बेहतरीन नाइट परफॉर्मेंस का वादा भी किया है। फ्रीकैम सिस्टम के साथ इस फोन को किसी भी एंगल पर रखते हुए फोटोज क्लिक किए जा सकते हैं।
ऐसे हैं नए फोन के बाकी स्पेसिफिकेशंस
दमदार परफॉर्मेंस के लिए Tecno Phantom V Flip 5G में MediaTek Dimensity 8050 प्रोसेसर के साथ 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ दिया गया है। इस डिवाइस में मिलने वाली 4000mAh क्षमता वाली बैटरी को 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। कंपनी की मानें तो केवल 10 मिनट की चार्जिंग के बाद फोन की बैटरी जीरो से 33 पर्सेंट पर पहुंच जाती है। इसमें Android 13 पर आधारित HiOS 13.5 दिया गया है।
3 महीने के अंदर 10 लाख लोगों ने खरीदा यह स्मार्टफोन, Realme की चांदी
इतनी रखी गई है फ्लिप फोन की कीमत
टेक्नो ने नए डिवाइस को दो कलर ऑप्शंस- ब्लैक और पर्पल में पेश किया है। अभी इसकी भारतीय मार्केट में कीमत नहीं सामने आई है और यूरोपियन ग्राहकों के लिए इसकी कीमत 700 यूरो (करीब 61,700 रुपये) रखी गई है।