हाइलाइट्स
इन्फ्लूएंजा को फ्लू भी कहा जाता है जो नाक, गर्दन और लंग्स का संक्रामक वायरल इंफेक्शन है.
फ्लू शॉट एक वैक्सीनेशन है जो मरीज को जरूरी एंटीबॉडीज बनाने में मदद करती है.
इस वैक्सीन के बाद अधिकतर लोग कोई भी साइड इफेक्ट का अनुभव नहीं करते हैं.
Flu shot: इन्फ्लूएंजा को फ्लू भी कहा जाता है. यह नाक, गर्दन और लंग्स का संक्रामक वायरल इंफेक्शन है. फ्लू से पीड़ित अधिकतर लोग खुद ही ठीक हो जाते हैं. लेकिन कई बार फ्लू और इसकी कॉम्प्लीकेशन्स घातक हो सकती हैं. बच्चे, बुजुर्ग, लोग जिनका इम्यून सिस्टम कमजोर हो, गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों आदि को फ्लू होने की संभावना अधिक रहती है. फ्लू से बचाव के लिए फ्लू शॉट यानी फ्लू वैक्सीन की सलाह दी जाती है. फ्लू शॉट एक वैक्सीनेशन है जो मरीज को जरूरी एंटीबॉडीज बनाने में मदद करती है. जिससे रोगी का शरीर इस वायरस से लड़ पाता है. यानी, फ्लू शॉट वो वैक्सीन है जो फ्लू से सुरक्षा प्रदान करती है. जानिए फ्लू शॉट कब लेनी चाहिए, क्या हैं फ्लू शॉट के फायदे और नुकसान?
फ्लू शॉट कब लेनी चाहिए?
मायो क्लिनिक के अनुसार फ्लू शॉट लेना उन लोगों के लिए जरूरी है, जिन लोगों को फ्लू होने की संभावना अधिक रहती है जैसे छोटे बच्चे, बुजुर्ग, कमजोर इम्यूनटी वाले लोग, किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित लोग आदि. क्योंकि फ्लू वायरस बहुत जल्दी बदल जाते हैं. इसलिए हर साल फ्लू शॉट की जरूरत होती है. यानी, पिछले साल की वैक्सीन आपको इस साले के वायरस से प्रोटेक्ट नहीं कर पाती है. इसलिए हर साल फ्लू के लिए नई वैक्सीन को रिलीज किया जाता है.
क्या हैं फ्लू शॉट के फायदे और नुकसान?
फ्लू शॉट्स के बाद इन्फ्लूएंजा वायरस इनएक्टिव हो जाता है. इस वैक्सीन का सबसे बड़ा फायदा यही है कि यह वैक्सीन फ्लू से हमारा बचाव करती है. लेकिन फ्लू वैक्सीन अन्य लोगों तक रोगों को फैलने से भी रोकती है. हालांकि, इसके कुछ साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं, जो बहुत ज्यादा गंभीर नहीं होते.
फ्लू शॉट्स के हल्के साइड इफेक्ट्स
- फ्लू शॉट के बाद वैक्सीन वाली जगह पर दर्द और सूजन होना
- मसल्स में दर्द या अकड़न
- सिरदर्द
- बुखार
- एलर्जी
- अगर फ्लू शॉट के बाद आपको कोई गंभीर समस्या हो जैसे सूजन, हार्ट बीट का बढ़ना, चक्कर आना, सांस लेने में समस्या तो तुरंत डॉक्टर से बात करें.
ये भी पढ़ें: खून की कमी से भी झड़ने लगते हैं बाल, जड़ों तक ब्लड फ्लो को बढ़ाने के लिए फॉलो करें ये 3 टिप्स
ये भी पढ़ें: ज्यादा कॉफी का सेवन हो सकता है हानिकारक, जानें इसका किडनी और हार्ट पर क्या होता है असर
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : December 15, 2022, 19:00 IST