
[ad_1]
Last Updated:
IMD Southwest Monsoon News: देश के कई हिस्सों में इस समय प्रचंड गर्मी पड़ रही है. तेलंगाना, गुजरात, बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, ओडिशा जैसे प्रदेशों में तपती गर्मी से बुरा हाल है. दिल्ली में भी पारा चढ़ा …और पढ़ें

खेतीबारी के लिए काफी महत्वपूर्ण दक्षिण-पश्चिम मानसून को लेकर गुड न्यूज सामने आई है. (सांकेतिक तस्वीर)
हाइलाइट्स
- गुजरात से लेकर राजस्थान और ओडिशा तक में पारा 40 के पार
- दिल्ली में भी प्रचंड गर्मी, पर आंधी-तूफान और बारिश से राहत
- दक्षिण-पश्चिम मानसून समय से पहले एक्टिव, खेतीबारी के लिए खुशखबरी
नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में पारा लगातार 40 के ऊपर रह रहा है. बिहार, उत्तर प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, ओडिशा जैसे प्रदेशों के अधिकांश जिलों में प्रचंड गर्मी का आलम है. कुछ जगहों पर अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस को भी पार कर चुका है. भीषण गर्मी के बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राहत की बारिश की है. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि कृषि और देश की इकोनोमी के लिए काफी महत्वपूर्ण दक्षिण-पश्चिम मानसून समय से पहले एक्टिव हो गया है. दक्षिण अंडमान सागर में यह सक्रिय हो चुका है. साथ ही बंगाल की खाड़ी में भी इस वजह से हलचल देखी जा रही है. दूसरी तरफ, दिल्ली समेत उत्तर भारत के अन्य हिस्सों में 13 मई की शाम को मौसम में आए बदलाव से लोगों को राहत मिली. आंधी-तूफान के साथ छींटे पड़ने से गर्मी से बेहाल लोगों ने राहत की सांस ली. हालांकि, बुधवार 14 मई 2025 को भी दिल्ली और आसपास के इलाकों में पारा 40 डिग्री के पार रहने का पूर्वानुमान है.
मौसम विभाग के अनुसार, आनेवाले समय में देश के विभिन्न हिस्सों में मौसम के मिजाज में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. पूर्वोत्तर भारत के साथ ही सेंट्रल और साउथ इंडिया में अगले कुछ दिनों तक गरज-चमक के साथ बारिश होने की प्रबल संभावना है. इस वजह से पारा नीचे आ सकता है. IMD की ओर से जारी ताजा पूर्वानुमान में आंध्र प्रदेश, तटीय कर्नाटक, केरल और माहे, मध्य महाराष्ट्र और तमिलनाडु और पुडुचेरी में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. अंडमान और निकोबार आईलैंड, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के साथ ही सब-हिमालयन पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अलग-अलग स्थानों पर भी भारी से बहुत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है.
भारी से बहुत भारी बारिश के आसार
इसके अलावा असम और मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा और कुछ स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. अरुणाचल प्रदेश, तटीय कर्नाटक और लक्षद्वीप में अलग-अलग स्थानों पर गरज और बिजली के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है. इसके अलावा छत्तीसगढ़, गुजरात, केरल और माहे, कोंकण और गोवा, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, ओडिशा, राजस्थान, तमिलनाडु और पुडुचेरी, विदर्भ और पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बिजली और तेज हवा (40-50 किमी प्रति घंटे की गति से) चलने की संभावना भी जताई गई है. आंध्र प्रदेश, असम और मेघालय, कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और तेलंगाना में अलग-अलग स्थानों पर भी 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. भीषण गर्मी से जूझ रहे तेलंगाना में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ ओलावृष्टि का पूर्वानुमान है.

बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु…और पढ़ें
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु… और पढ़ें
[ad_2]
Source link