Home National बंगाल में नेता की गोली मारकर हत्या, बदमाशों ने गाड़ी पर की अंधाधुंध फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस

बंगाल में नेता की गोली मारकर हत्या, बदमाशों ने गाड़ी पर की अंधाधुंध फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस

0
बंगाल में नेता की गोली मारकर हत्या, बदमाशों ने गाड़ी पर की अंधाधुंध फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस

[ad_1]

बर्धमान. पश्चिम बंगाल के पूरब बर्धमान जिले में शनिवार शाम को भारतीय जनता पार्टी के नेता और कारोबारी राजू झा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने बताया कि राजू जब कोलकाता जा रहे थे, तभी शक्तिगढ़ थाना क्षेत्र के अमरा में एक मिठाई की दुकान के बाहर उनपर हमला किया गया. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि राजू झा दुकान के बाहर अपनी एसयूवी में बैठे थे, तभी एक कार में सवार होकर दो व्यक्ति पहुंचे. इसके बाद आरोपितों ने उनपर हमला कर दिया. एक आरोपी ने रॉड से उनकी एसयूवी कार के शीशे तोड़ दिये. जबकि दूसरे ने उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.

पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमलावर ने कई राउंड फायरिंग की. हमले में झा की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उनके साथ मौजूद दो अन्य लोग घायल हुए हैं. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं गोलीबारी की सूचना मिलने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

यह भी पढ़ेंः ‘कोई इस भ्रम में हैं कि…’, हावड़ा हिंसा पर बंगाल के गर्वनर का कड़ा संदेश, ममता सरकार से रिपोर्ट तलब की

बताया गया है कि होटल व्यवसाय से जुड़े राजू झा पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा में शामिल हो गए थे. उन्हें कोयला तस्करी मामले में भी गिरफ्तार किया गया था. बताया जा रहा है कि राजू झा को कुल पांच गोलियां लगी थीं. जबकि उनके एक साथी ब्रथिन मुखर्जी को भी गोली लगी. बर्धमान के एसपी कामनासिस सेन ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कार में राजू झा सहित कुल तीन लोग सवार थे. आरोपी के मकसद का पता नहीं चल पाया है.

अवैध कोयला कारोबार का था आरोप
आगे की जांच की जा रही है. पुलिस ने बताया कि गोली लगने के बाद भाजपा नेता राजू झा को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया कि वाम मोर्चे के शासन के दौरान झा पर सिलपांचल में अवैध कोयला कारोबार संचालित करने का आरोप लगाया गया था. टीएमसी सरकार में उनके खिलाफ कई मामले भी दर्ज हुए थे.BARDH

Tags: Crime News, West bengal

[ad_2]

Source link