Home National बंगाल, हिमाचल समेत इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश, जानें अपने यहां का मौसम

बंगाल, हिमाचल समेत इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश, जानें अपने यहां का मौसम

0
बंगाल, हिमाचल समेत इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश, जानें अपने यहां का मौसम

[ad_1]

हाइलाइट्स

हिमाचल प्रदेश के लिए पहले ही बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
राजधानी दिल्ली में फिलहाल बारिश का कोई पूर्वानुमान नहीं है.
असम और मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.

नई दिल्ली: देश भर के कई राज्यों में बारिश (Heavy Rainfall) का सिलसिला जारी है. खासकर पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश ने एक बार फिर कहर बरपाया है. हिमाचल प्रदेश में मॉनसून लगातार सक्रिय है और रुक-रुक कर बारिश जारी है. नदियों और नालों का जलस्तर बढ़ गया है और कई जगहों पर भूस्खलन की भी खबर है. मौसम विभाग ने पहले ही बारिश के लिए येले अलर्ट जारी कर रखा है. वहीं आने वाले कुछ दिनों के लिए देश के अन्य हिस्सों के लिए भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने हल्की बारिश की संभावना जताई है.

देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो मौसम विभाग के अनुसार यहां शनिवार को आकाश में बादल छाए रह सकते हैं. अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. इसके बाद पांच दिनों तक आकाश में आंशिक बादल छाए रहने की उम्मीद है और तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है. इस कारण अगले सप्ताह लोगों को उमस भरी गर्मी परेशान कर सकती है. फिलहाल बारिश का कोई पूर्वानुमान नहीं है.

पढ़ें- Bihar Weather: आसमानी बिजली से जमुई में 2 और छपरा में 1 शख्‍स की मौत, अररिया में मूसलाधार बारिश ने बढ़ाई परेशानी

आज यहां होगी बारिश
IMD के मुताबिक आज असम और मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. साथ ही उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, बिहार, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. आज जम्मू-कश्मीर-लद्दाख गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम, बिहार, झारखंड, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम त्रिपुरा, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, तेलंगाना, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने के साथ गरज के साथ बारिश होने की संभावना है.

मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां मौसम विभाग ने शनिवार को कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि सितंबर के पहले हफ्ते में मानसूनी बारिश तेज हो सकती है. वहीं उत्तर प्रदेश में शनिवार से बारिश कुछ कम होने की संभावना है और फिर 30 अगस्त तक एक या दो स्थानों पर ही बौछारें देखने को मिलेगी. मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कई इलाकों में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा.

Tags: Heavy Rainfall, Imd, Weather Update

[ad_2]

Source link