Friday, February 7, 2025
Google search engine
HomeNationalबंगाल होटल में भी अतीक की हिस्‍सेदारी, शाइस्‍ता की एक और जमीन...

बंगाल होटल में भी अतीक की हिस्‍सेदारी, शाइस्‍ता की एक और जमीन का पुलिस ने लगाया पता; करोड़ों की प्रॉपर्टी जब्‍त करने की तैयारी 


ऐप पर पढ़ें

Atiq Ahmad Property: माफिया अतीक अहमद और उसकी फरार पत्नी शाइस्ता परवीन के नाम से करोड़ों की प्रॉपर्टी पुलिस ने फिर ढूंढ निकाली है। शाहगंज स्थित बंगाल होटल में भी अतीक की हिस्सेदारी की पुष्टि हो गई है। होटल समेत करोड़ों की प्रॉपर्टी अब गैंगस्टर एक्ट में कुर्क करने की तैयारी है। पुलिस रिपोर्ट बनाकर पुलिस कमिश्नर से अनुमति मांगने जा रही है। इससे पूर्व अतीक की अरबों की प्रॉपर्टी पर कार्रवाई हो चुकी है।

काटजू रोड मिन्हाजपुर में मेन रोड से सटी बड़ी इमारत है। यही इमारत बंगाल होटल के नाम से जानी जाती है। कई करोड़ की इस बिल्डिंग को लेकर अतीक और उसके परिवार पर कई बार गंभीर आरोप लगे। बसपा शासनकाल वर्ष 2008 में बंगाल होटल के दो हिस्सों में कुर्की की कार्रवाई की गई थी। अतीक और अशरफ की हत्या के बाद फिर से पुलिस अफसरों तक शिकायत पहुंची। दावा किया जा रहा था कि इस होटल में अतीक की हिस्सेदारी थी। उसी का होटल पर कब्जा था। डीसीपी नगर दीपक भूकर ने इसकी जांच कराई।

पुलिस ने जब तफ्तीश शुरू की तो कई नई जानकारियां भी सामने आई। पुलिस को पता चला कि यह होटल माफिया ने कब्जाया था। दूसरा इस होटल के पास 200 वर्गगज जमीन भी शाइस्ता परवीन के नाम से है। अतीक के ने करोड़ों की जमीन अपनी पत्नी शाइस्ता के नाम पर करा लिया था।

इसका प्रमाण मिलने के बाद अब पुलिस गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है। उमेश पाल हत्याकांड में शाइस्ता फरार है। अतीक की हत्या हो चुकी है। लेकिन गैंगस्टर की कार्रवाई जारी है। इसी मुकदमे में पुलिस बंगाल होटल और इस जमीन को गैंगस्टर एक्ट में कुर्क करने जा रही है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments