Home National बंटी चोर का भी बाप न‍िकला लोकेश… 25 करोड़ की चोरी करने से पहले उसने क्‍या क‍िया? 10 बातों में जानें पूरा कारनामा

बंटी चोर का भी बाप न‍िकला लोकेश… 25 करोड़ की चोरी करने से पहले उसने क्‍या क‍िया? 10 बातों में जानें पूरा कारनामा

0
बंटी चोर का भी बाप न‍िकला लोकेश… 25 करोड़ की चोरी करने से पहले उसने क्‍या क‍िया? 10 बातों में जानें पूरा कारनामा

[ad_1]

लोकेश श्रीवास ने पूछताछ में पुल‍िस को बताया क‍ि गूगल मैप की मदद से उसने शोरूम के आसपास का नक्‍शा तैयार क‍िया. गूगल मैप के ही जर‍िए उसने छत तक पहुंचने का रास्‍ता भी बनाया था. इसके बाद उसने ऑनलाइन ही शोरूम के बारे में सारी जानकारी जुटाई और फ‍िर उसने चोरी की वारदाता को अंजाम द‍िया.

आरोपी लोकेश ने पूछताछ के दौरान बताया क‍ि उसे व‍िश्‍वास था क‍ि वह पकड़ा नहीं जाएगा और उसने इस वारदात को अंजाम देने के ल‍िए एक फुल प्रूफ प्‍लान बनाया था. उसके प्‍लान के मुताब‍िक चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद उसने माल को ठि‍काने लगाने के लिए ब‍िलासपुर में एक कमरा भी क‍िराए पर ल‍िया था.

लोकेश ने शोरूम की रेकी भी की और उसके अंदर जाकर उसका जायजा भी लिया. कई द‍िनों तक इस रेकी के बाद लोकेश ने इस चोरी की वारदात को अंजाम द‍िया.

अमूमन चोरी की वारदातों में यह देखने में आता है क‍ि चोर वारदात को अंजाम देने के ल‍िए कहीं जाते है और उसके बाद फरार हो जाते हैं. पर द‍िल्‍ली की सबसे बड़ी लूट वाले केस में पुल‍िस को आरोपी ने जो बताया है वह बड़ा ही चौंकाने वाला है.

आरोपी ने पुल‍िस को बताया है क‍ि उसने शोरूम में घुसने से पहले जंगपुरा के एक ढाबे में खाना खाया और उसके बाद उसे शोरूम में नीचे पहुंचने में करीब आधा घंटा लगा.

आरोपी ने पुल‍िस को बताया क‍ि जब वह शोरूम में घुसा तो उसने देखा की वहां सोफा लगा हुआ था तो उसने पहले आराम क‍िया और फ‍िर सोफे पर ही सो गया. उसकी नींद फ‍िर अगले द‍िन खुली.

सोमवार को जब उसकी नींद खुली तो आरोपी लोकेश ने चोरी की वारदात को अंजाम द‍िया. आरोपी ने पुल‍िस को बताया क‍ि उसे पहले से जानकारी थी क‍ि सोमवार को शोरूम बंद होता है. इसल‍िए उसने आराम से चोरी की वारदात को अंजाम द‍िया.

आरोपी ने पुल‍िस को पूछताछ के दौरान बताया क‍ि उसने 11 बजे गहनों को समेटना शुरू क‍िया था. इसके बाद उसने स्‍ट्रॉन्‍ग रूम की दीवार को काटा और सोमवार शाम 7.30 बजे शोरूम से फरार हुआ. आरोपी ने पुल‍िस को बताया है क‍ि वह चोरी करने के बाद पड़ोसी की छत से फरार हो गया.

आरोपी लोकेश शोरूम से चोरी करने के बाद ऑटो करके कश्‍मीरी गेट गया था और बस से द‍िल्‍ली छोड़कर न‍िकल गया था. पुल‍िस को वह ऑटो नंबर म‍िल गया है ज‍िससे बैठकर वह कश्‍मीरी गेट गया था. इतना ही नहीं बस अड्डे पर उसकी फुटेज भी द‍िल्‍ली पुल‍िस को म‍िल गई है. पुल‍िस को जंगपुर और कश्‍मीरी गेट पर लोकेश के दोनों मोबाइल की लोकेशन भी म‍िल गई है.

सिविल लाइन थाने के प्रभारी प्रदीप आर्य ने बताया कि आरोपी लोकेश श्रीवास के खिलाफ बिलासपुर के सिविल लाइन थाने में चोरी के 10, तारबाहर थाने में दो तथा थाना सिटी कोतवाली में दो मामले दर्ज हैं. बिलासपुर, दिल्ली, दुर्ग और रायपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर श्रीवास को शुक्रवार को दुर्ग जिले से गिरफ्तार किया था. उसके कब्जे से लगभग 12 करोड़ रुपए के सोने और हीरे के आभूषण तथा 12 लाख 50 हजार रुपए नकद बरामद किए गए थे.

.

FIRST PUBLISHED : October 2, 2023, 10:58 IST

[ad_2]

Source link