Thursday, December 12, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadgetबंपर डिस्काउंट! ₹15 हजार से कम में 108MP क्वॉड कैमरा वाला फोन,...

बंपर डिस्काउंट! ₹15 हजार से कम में 108MP क्वॉड कैमरा वाला फोन, AMOLED डिस्प्ले और 33W फास्ट चार्जिंग


ऐप पर पढ़ें

स्मार्टफोन खरीदते वक्त यूजर्स जिस फीचर पर सबसे पहले ध्यान देते हैं, वह होता है डिवाइस का कैमरा। दरअसल, स्मार्टफोन्स का इस्तेमाल फोटोज क्लिक करने के लिए अब पहले के मुकाबले कहीं ज्यादा होने लगा है, ऐसे में अच्छा कैमरा सेटअप मिलना बेहद जरूरी हो जाता है। खास बात यह है कि दमदार कैमरा के लिए अब ज्यादा खर्च करने की जरूरत नहीं है। यहां तक कि बंपर छूट के बाद 15,000 रुपये से कम में 108MP क्वॉड कैमरा वाला Xiaomi Redmi Note 11S स्मार्टफोन मिल रहा है। 

चाइनीज टेक कंपनी शाओमी की रेडमी सीरीज के दमदार स्मार्टफोन Redmi Note 11S पर बड़ी छूट शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन की ओर से दी जा रही है। 25 पर्सेंट से ज्यादा के फ्लैट डिस्काउंट के बाद इस फोन के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट को 15,000 रुपये से कम में खरीदा जा सकता है। मजे की बात यह है कि इसी डिवाइस का 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरियंट इसके मुकाबले ज्यादा कीमत पर मिल रहा है। आप चाहें तो एक्सचेंज ऑफर का फायदा भी उठा सकते हैं। 

Xiaomi 13 Pro पर 10 हजार रुपये की सीधी छूट, सबसे पावरफुल शाओमी फोन सस्ते में खरीदें

बंपर छूट पर ऐसे खरीदें Redmi Note 11S

भारतीय मार्केट में शाओमी के इस डिवाइस के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 20,999 रुपये रखी गई है लेकिन अमेजन पर 26 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद यह फोन 15,499 रुपये में मिल रहा है। HSBC Cashback Card Credit Card और City Union Bank Mastercard Debit Card से भुगतान की स्थिति में इसपर 10 पर्सेंट की अतिरिक्त छूट मिल सकती है। 

पुराना फोन एक्सचेंज करने की स्थिति में अलग से 14,500 रुपये तक की छूट का फायदा मिल सकता है लेकिन इसकी वैल्यू आपके पुराने फोन के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करेगी। Redmi Note 11S खरीदने पर 6 महीने के लिए स्पॉटिफाइ प्रीमियम और 2 महीने के लिए यूट्यूब प्रीमियम का फ्री सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। यह फोन हॉरिजन ब्लू, स्पेस ब्लैक और पोलर वाइट कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है। 

Samsung ने छीना Xiaomi का ताज, बन गई भारत की नंबर-1 स्मार्टफोन कंपनी, जानें कैसे

ऐसे हैं Redmi Note 11S के स्पेसिफिकेशंस

रेडमी नोट सीरीज के इस स्मार्टफोन में 6.43 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसे 90Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है। फोन में 8GB तक रैम के साथ MediaTek Helio G96 प्रोसेसर दिया गया है और गेमिंग या लगातार इस्तेमाल के दौरान गर्म होने से बचाने के लिए इसमें लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी दी गई है। डेडिकेटेड SD कार्ड स्लॉट के साथ इसका स्टोरेज 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो रियर पैनल पर वर्टिकल मॉड्यूल में 108MP प्राइमरी कैमरा लेंस के साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड, 2MP मैक्रो और चौथा पोर्ट्रेट लेंस दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP फ्रंट कैमरा मिलता है। Redmi Note 11S की 5000mAh क्षमता वाली बैटरी को 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है और इसमें USB टाइप-C कनेक्टिविटी मिलती है। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments