ऐप पर पढ़ें
घर में थिएटर का मजा लेना चाहते हैं, तो 65 इंच का टीवी आपके लिए बेस्ट है। अगर आपको लगता है कि 65 इंच के टीवी की कीमत काफी ज्यादा होती है, तो अमेजन की खास डील आपके लिए ही है। इस डील में 65 इंच के 4K Ultra HD स्मार्ट टीवी 60 पर्सेंट तक की छूट के साथ मिल रहे हैं। हम आपको जिन टीवी के बारे में बताने जा रहे हैं, उनमें सोनी और सैमसंग के अलावा एलजी का भी टीवी शामिल है। खास बात है कि अमेजन की डील में इन टीवी पर आकर्षक बैंक ऑफर और एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। आइए डीटेल में जानते इस धमाकेदार ऑफर के बारे में।
TCL 65 inches Bezel-Less Series 4K Ultra HD Smart LED Google TV 65P635
इस टीवी का MRP 1,24,990 रुपये है। डील में यह 60 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद 49,990 रुपये का मिल रहा है। बैंक ऑफर में आप इस टीवी की कीमत को 5 हजार रुपये तक और कम कर सकते हैं। यह टीवी 2,880 रुपये तक के एक्सचेंज बोनस के साथ भी आपका हो सकता है। फीचर्स की बात करें तो टीसीएल के इस टीवी में आपको 60Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 65 इंच का 4K अल्ट्रा एचडी डिस्प्ले मिलेगा। दमदार साउंड के लिए कंपनी इसमें डॉल्बी ऑडियो भी दे रही है।
Sony Bravia 65 inches 4K Ultra HD Smart LED Google TV KD-65X74K
सोनी का यह टीवी अमेजन की डील में 46 पर्सेंट डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। इसकी कीमत अभी 1,39,900 रुपये से घट कर 75,990 रुपये हो गई है। एक्सचेंज ऑफर में इस टीवी की कीमत को आप 2,880 रुपये तक और कम कर सकते हैं। बैंक ऑफर में टीवी पर 5 हजार रुपये का अडिशनल डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। फीचर्स की बात करें तो सोनी के इस टीवी में आपको 4K HDR डिस्प्ले और 20 वॉट के साउंड आउटपुट वाला डॉल्बी ऑडियो मिलेगा।
LG 65 inches 4K Ultra HD Smart LED TV 65UQ7500PSF
इस टीवी का MRP 1,19,990 रुपये है। अमेजन की डील में यह 45 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद 64,990 रुपये में मिल रहा है। इस पर भी 2880 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। टीवी की कीमत को आप बैंक ऑफर में 750 रुपये तक और कम कर सकते हैं। एलजी का यह टीवी 4K अल्ट्रा एचडी डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें कंपनी 2.0 चैनल स्पीकर और एआई साउंड ऑफर कर रही है। टीवी कई पॉप्युलर इन-बिल्ट ऐप के साथ आता है।
Samsung 65 inches Crystal iSmart 4K Ultra HD Smart LED TV UA65CUE60AKLXL
सैमसंग का यह टीवी डील में 30 पर्सेंट डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। इसकी कीमत 99,900 रुपये से घट कर 69,940 रुपये हो गई है। बैंक ऑफर में टीवी की कीमत को आप 1750 रुपये तक और कम कर सकते हैं। इस टीवी पर भी 2880 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। टीवी में कंपनी 50Hz के रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दे रही है। HDR10+ सपोर्ट इस टीवी की पिक्चर क्वॉलिटी को और बेहतर बनाता है।
गजब डील! 5G स्मार्टफोन पर सीधे 51% का डिस्काउंट, फ्लिपकार्ट पर सबसे बड़ा ऑफर