Sunday, September 15, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadgetबचत ही बचत, ₹20000 सस्ते मिल रहे ये दो Samsung फोन, नए...

बचत ही बचत, ₹20000 सस्ते मिल रहे ये दो Samsung फोन, नए मॉडल आते ही गिरे दाम


ऐप पर पढ़ें

सैमसंग ने अपने साल के पहले गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में नई Samsung Galaxy S24 Series को लॉन्च किया है। भारत में फोन की शुरुआती कीमत 79,999 रुपये है, जो इसके स्टैंडर्ड Samsung Galaxy S24 के 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत है। जबकि Samsung Galaxy S24+ के बेस 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 99,999 रुपये है। अगर आप भी सैमसंग फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं और थोड़े पैसे बचाना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल, नए मॉडल आने के बाद, पिछले सीरीज के स्मार्टफोन भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहे हैं। इस समय Samsung Galaxy S23 और Samsung Galaxy S23+ भी अपने लॉन्च प्राइस से कम कीमत में मिल रहा है। चलिए डिटेल में बताते हैं फोन पर मिल रही डील के बारे में सबकुछ…

 

20 हजार से ज्यादा की छूट

बता दें कि लॉन्च के समय Samsung Galaxy S23 के 8GB+128GB की कीमत 74,999 रुपये थी। लेकिन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर यह फोन फिलहाल 64,999 रुपये में मिल रहा है यानी पूरे 10,000 रुपये कम में। अमेजन फोन पर ढेर सारे बैंक ऑफर भी दे रहा है। एसबीआई क्रेडिड कार्ड से खरीदी कर आप फोन पर 10 हजार से ज्यादा की छूट पा सकते हैं।

इसी तरह, लॉन्च के समय Samsung Galaxy S23+ के 8GB+256GB की कीमत 94,999 रुपये थी, जो अमेजन पर इस समय 84,999 रुपये में मिल रहा है यानी पूरे 10,000 रुपये कम में। इस फोन पर भी ढेर सारे बैंक ऑफर मिल रहे हैं। एसबीआई क्रेडिड कार्ड से खरीदी कर आप फोन पर 10 हजार से ज्यादा की छूट पा सकते हैं। 

बैंक ऑफर की डिटेल आप अमेजन पर जाकर चेक कर सकते हैं। यानी देखा जाए, तो ऑफर के बाद, इन दोनों ही मॉडल पर 20,000 रुपये से ज्यादा की बचत तक सकते हैं। अगर आपके पास एक्सचेंज कराने के लिए पुराना फोन है, तो इन दोनों ही मॉडल पर 41,250 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है। 

धूम मचाने आ गए AI फीचर वाले Samsung Galaxy S24 सीरीज फोन, खुश कर देगी कीमत

Samsung Galaxy S23, S23+ की खासियत

सैमसंग गैलेक्सी S23 और S23 प्लस एक समान डिजाइन के साथ आते हैं। प्लस मॉडल में बड़ी स्क्रीन है। गैलेक्सी S23 6.1-इंच डिस्प्ले के साथ आता है जबकि S23 प्लस में 2340×1080 पिक्सेल रिजॉल्यूशन वाला 6.6-इंच FHD+ डिस्प्ले है। ये दोनों फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर से लैस है। S23 दो वेरिएंट – 8GB+128GB और 8GB+256GB में आता है। S23 प्लस भी दो वेरिएंट – 8GB+256GB और 8GB+512GB में आता है। दोनों फोन एंड्रॉयड 13 पर कस्टम वन यूआई 5.1 स्किप ऑन टॉप के साथ चलते हैं। इन दोनों फोन में 50 मेगापिक्सेल प्राइमरी लेंस के साथ 12 मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड लेंस और 10 मेगापिक्सेल टेलीफोटो लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम है। सैमसंग गैलेक्सी S23 में 3900mAh की बैटरी है जबकि S23 प्लस में 4700mAh की बैटरी है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments