हाइलाइट्स
बच्चों के टीवी देखने का टाइम कम करके, उनके लालची स्वभाव को कंट्रोल कर सकते हैं.
बच्चों की विश पूरी करने के लिए आप उनके सामने कोई शर्त रख सकते हैं.
Greedy Habits of Children: ज्यादातर पैरेंट्स आमतौर पर बच्चों को कभी किसी चीज की कमी महसूस नहीं होने देते हैं. वहीं, वे बच्चों की हर छोटी-बड़ी जरूरतों का खास ख्याल रखने की भी पूरी कोशिश करते हैं. इसके बावजूद, कुछ बच्चे अक्सर लालची (Greedy habits) बन जाते हैं. ऐसे में अगर आपका बच्चा भी लालची स्वभाव का बन रहा है. कुछ तरीके अपनाकर आप आसानी से बच्चों की इस बुरी आदत को छुड़वा सकते हैं.
बच्चों के लालची स्वभाव को कुछ पैरेंट्स नजरअंदाज कर देते हैं. ऐसे में बच्चों की वजह से ना सिर्फ माता-पिता को दूसरों के सामने शर्मिंदा होना पड़ता है, बल्कि उम्र के साथ बच्चों का लालच धीरे-धीरे बढ़ने लगता है. तो आइए हम आपको बताते हैं कुछ बेहतरीन पैरेंटिंग टिप्स, जिसे फॉलो करके आप बच्चों के लालच करने की आदत में बदलाव ला सकते हैं.
टीवी देखना कम करवाएं
टीवी देखते समय बच्चे अक्सर खिलौने और खाने की चीजों के ढेर सारे विज्ञापन देखते हैं, जिससे बच्चे उन चीजों को पाने की जिद पकड़ कर बैठ जाते हैं. ऐसे में बच्चों के टीवी देखने का टाइम कम करके आप उनके लालची स्वभाव को काफी हद तक कंट्रोल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: बच्चों की सेफ्टी करना चाहते हैं इंश्योर, कमरे में कभी न रखें 5 चीजें, हमेशा बने रहेंगे एकदम सेफ
हर जिद पूरी करने से बचें
पेरेंट्स के साथ मार्केट जाने पर बच्चे नई-नई चीजों को खरीदने की जिद करने लगते हैं. ऐसे में बच्चों को खुश करने के लिए पेरेंट्स भी उनकी सभी डिमांड्स को पूरा कर देते हैं. मगर इससे बच्चे लालची बनने के साथ-साथ जिद्दी भी बन जाते हैं. इसलिए बच्चों को हर बार मुंह मांगी चीजें बिल्कुल ना दिलवाएं.
खिलौने खरीदने पर लगाएं पाबंदी
घर में काफी सारे खिलौने होने के बावजूद बच्चे पेरेंट्स से नए खिलौने खरीदने की जिद करते हैं. वहीं हर मांग पूरी होने पर बच्चे धीरे-धीरे लालची बनने लग जाते हैं. ऐसे में बच्चों को बताएं कि नए खिलौने खरीदने पर उनके पुराने खिलौने उनसे छिन जाएंगे. जिससे बच्चे खिलौने लेने की जिद कम कर देंगे.
मेहनत का मतलब समझाएं
बच्चों की लालच दूर करने के लिए आप मेहनत का सहारा भी ले सकते हैं. ऐसे में बच्चों की कोई भी विश पूरी करने के लिए आप उनके सामने घर का कोई काम या पढ़ाई करने की शर्त रख सकते हैं. इससे बच्चे ना सिर्फ नई चीजों की कद्र करेंगे बल्कि पेरेंट्स से गैर जरूरी चीजों की डिमांड करना भी कम कर देंगे. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
.
Tags: Child Care, Lifestyle, Parenting, Parenting tips
FIRST PUBLISHED : June 29, 2023, 06:59 IST