[ad_1]
Last Updated:
Astrology Tips for Child Success: माता-पिता अगर अपने बच्चों की सफलता, स्वास्थ्य, करियर और विवाह को लेकर चिंतित हैं, तो इन उपायों को श्रद्धा और नियमितता से करें. माता-पिता द्वारा किया गया हर एक शुभ कर्म, आपके ब…और पढ़ें
संतान की सफलता के उपाय
हाइलाइट्स
- बच्चे की सफलता के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करें.
- प्रतियोगी परीक्षा के लिए सूर्य देव को जल अर्पित करें.
- करियर में सफलता के लिए शनिदेव की पूजा करें.
Astrology Tips for Child Success: माता-पिता अपनी संतान की सफलता के लिए अनेक प्रयास करते हैं. कड़ी मेहनत करते हैं, दुआ करते हैं और यह कामना करते हैं कि उनके बच्चे जीवन में आगे बढ़ें. इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि माता-पिता अगर कुछ विशेष उपाय करें तो न केवल उनके अपने कर्म सुधरते हैं, बल्कि उनकी संतान की किस्मत भी बेहतर होती है. दरअसल, माता-पिता के ग्रहों का सीधा संबंध बच्चों के भाग्य से होता है. माता-पिता के पूर्व जन्म के पुण्य या कर्म, इस जन्म में संतान के रूप में प्रकट होते हैं. इसलिए जब माता-पिता पूजा-पाठ, उपासना और प्रार्थना करते हैं तो उनके कर्म सकारात्मक होते हैं और इसका असर सीधा उनके बच्चों की उन्नति पर पड़ता है.
जिस प्रकार माता-पिता की संपत्ति बच्चों को मिलती है उसी तरह उनके शुभ-अशुभ कर्मों का फल भी बच्चों को प्राप्त होता है. ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्री धर्मेंद्र दीक्षित उन उपायों के बारे हैं, जिन्हें माता-पिता कर सकते हैं.
अगर बच्चा पढ़ाई कर रहा है तो
आपका बच्चा पढ़ाई कर रहा है तो माता-पिता में से कोई एक बच्चे के लिए रोज़ सुबह हनुमान चालीसा का पाठ करे. सप्ताह में एक बार बच्चे को किसी धर्मस्थल पर ले जाएं. यह छोटा सा उपाय बच्चे की पढ़ाई और जीवन में तरक्की के रास्ते खोल सकता है.
ये भी पढ़ें- Shani Dev: इन भावों में शनि बना देते हैं अथाह संपत्ति का मालिक, जानें लग्न से लेकर बारहवें भाव तक प्रभाव!
अगर बच्चा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करा रहा है
प्रतिदिन सुबह सूर्य देव को जल अर्पित करें और प्रयास करें कि बच्चा भी यह करे. हर शनिवार को बच्चे के हाथ से अनाज दान करवाएं. माता या पिता में से कोई एक रोज सुबह ‘ॐ नम: शिवाय’ का 108 बार जाप करें और अपने बच्चे की सफलता की प्रार्थना करें. नियमित रूप से यह उपाय करने से प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिलने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं.
अगर संतान करियर-व्यापार में संघर्ष कर रही है
माता-पिता बच्चे के लिए शनिदेव की नियमित पूजा करें. रोज सुबह और शाम 108 बार ‘ॐ शं शनैश्चराय नमः’ मंत्र का जाप करें. हर शनिवार पीपल के वृक्ष के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं. शनिवार को किसी पशु को घर की बनी रोटी खिलाएं. इसके बाद प्रार्थना करें कि आपकी संतान को करियर में सफलता मिले. यह उपाय निरंतर करते रहने से संतान को निश्चित रूप से सफलता मिलने लगेगी.
ये भी पढ़ें- Vastu Tips: कैसे जानें जमीन शुभ या अशुभ? भूमि खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान, कभी नहीं होंगे परेशान!
अगर संतान का विवाह नहीं हो पा रहा
रोज सुबह संतान के नाम से भगवान विष्णु को पीले फूल अर्पित करें और एक बार विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें या उसे सुनें. घर में मांस-मदिरा का पूर्ण रूप से त्याग करें. हर दिन प्रार्थना करें कि आपके पुत्र या पुत्री का विवाह शीघ्र और अच्छे से हो. इस उपाय को नियमित रूप से करने से विवाह संबंधी बाधाएं दूर होती हैं.
[ad_2]
Source link