Saturday, March 29, 2025
Google search engine
HomeLife Styleबच्चों के लंच बॉक्स के लिए तैयार करें कॉर्न हॉट डॉग, देखते...

बच्चों के लंच बॉक्स के लिए तैयार करें कॉर्न हॉट डॉग, देखते ही खिल उठेंगे उनके चेहरे, सिंपल रेसिपी करें ट्राई


हाइलाइट्स

हॉट डॉग अब हमारे यहां का भी लोकप्रिय स्ट्रीट फूड बन गया है.
कॉर्न हॉट डॉग को स्नैक्स, बच्चों के लंच बॉक्स में रख सकते हैं.

कॉर्न हॉट डॉग रेसिपी (Corn Hot Dog Recipe): हॉट डॉग हमारे यहां का लोकप्रिय स्ट्रीट फूड बन चुका है. घरों में इसमें थोड़ा सा हेल्दी ‘तड़का’ लगाते हुए स्वीट कॉर्न और वेजिटेबल्स का प्रयोग कर कॉर्न हॉट डॉग बनाया जाता है. कॉर्न हॉट डॉग को देखते ही बच्चों के चेहरे खिल उठते हैं. लंच बॉक्स के लिए भी कॉर्न हॉट डॉग एक परफेक्ट स्नैक्स है. बच्चे इस फूड डिश को काफी चाव से खाते हैं. इसे दिन के वक्त हल्की फुल्की भूख लगने पर भी बनाकर खाया जा सकता है. कॉर्न हॉट डॉग काफी टेस्टी होता है और बेहद सरलता से इसे घर में ही बनाया जा सकता है.
किसी खास मौके पर भी कॉर्न हॉट डॉग को बनाया जा सकता है. खास तौर पर बच्चों से जुड़े इवेंट्स में तो कॉर्न हॉट डॉग को काफी पसंद किया जाता है. आपने अगर कॉर्न हॉट डॉग की रेसिपी को अब तक ट्राई नहीं किया है तो हमारी बताई विधि की मदद से इसे बेहद आसानी से तैयार किया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें: पेट के लिए ‘रामबाण’ है गूलर की सब्जी, डायबिटीज़ में है फायदेमंद! पहली बार बना रहे हैं तो ट्राई करें ईज़ी रेसिपी

कॉर्न हॉट डॉग बनाने के लिए सामग्री
मैदा – 2 कप
स्वीट कॉर्न – 1/4 कप
पनीर क्यूब्स – 1/4 कप
प्याज बारीक कटा – 1
टमाटर बारीक कटा – 1
यीस्ट – 1 टी स्पून
चीनी – 1 टी स्पून
बटर -2 टेबलस्पून
मोज़ेरेला चीज़ (लंबी कटी)- जरूरत के अनुसार
ओरिगैनो – 1/2 टी स्पून
काली मिर्च पाउडर – 1/2 टी स्पून
टमाटर सॉस – जरुरत के मुताबिक
नमक – स्वादानुसार

कॉर्न हॉट डॉग बनाने की विधि
कॉर्न हॉट डॉग बनाने के लिए सबसे पहले एक बड़ा बर्तन लें और उसमें 2 कप मैदा डालें. एक अन्य बाउल में आधा चम्मच चीनी, आधा कप गर्म पानी और 1 टी स्पून यीस्ट डालकर 3-4 मिनट के लिए अलग रख दें. तय समय के बाद यीस्ट वाले पानी को मैदे में डालें और अच्छी तरह से मिक्स कर दें. इसके बाद मिश्रण में थोड़ा सा मक्खन डालकर गूंथें और उसे चिकना करें. अब तैयार डो को दो हिस्सों में बांट लें और उन्हें हॉट डॉग का शेप दें.
अब एक मोटे तले वाला लोहे का तवा लें और उसमें हॉट डॉग को मक्खन लगाकर रख दें और सेकें. इस दौरान गैस की फ्लेम धीमी रखें. हॉट डॉग को ढककर 4-5 मिनट तक सॉट करें. जब एक तरफ से हॉट डॉग सिक जाएं तो उन्हें पलट दें और दूसरी तरफ से भी अच्छे से सेकें. इसी तरह अगल-बगल से भी हॉट डॉग को ठीक से सेक लें. इसके बाद उन्हें एक प्लेट में उतार लें. कॉर्न हॉट डॉग का बेस तैयार हो चुका है.

इसे भी पढ़ें: नाश्ते में बनाएं चटपटी इडली चाट, जो भी खाएगा कहेगा वाह! बेहद सिंपल है रेसिपी

अब स्टफिंग तैयार करने के लिए एक कड़ाही में 1 टी स्पून बटर डालें और गर्म करें. मक्खन पिघलने के बाद उसमें बारीक कटी प्याज, स्वीट कॉर्न और पनीर क्यूब्स डालकर मिक्स करें और भूनें. कुछ देर बाद इसमें काली मिर्च पाउडर और स्वादानुसार नमक मिला दें. 1 मिनट तक और भूनने के बाद गैस बंद कर दें और मिश्रण को एक बाउल में निकाल लें. इसके बाद हॉट डॉग को लेकर उसे बीच में से काटें और बटर लगाकर उसे तवे पर सेक लें.
हॉट डॉग सिकने के बाद उसके दोनों हिस्सों पर टोमेटो सॉस लगाएं और तैयार की गई स्टफिंग को अच्छे से फैला दें. इसके बाद लंबी कटे मोजेरेला चीज रखकर ओरिगैनो डाल दें. इसके बाद हॉट डॉग के दोनों हिस्सों को जोड़कर बंद करें. अब तैयार हॉट डॉग को तवे पर बटर लगाकर अच्छी तरह से सेकें. टेस्टी और हेल्दी कॉर्न हॉट डॉग बनकर तैयार हो चुका है. इसे प्लेट में रखकर सर्व करें या बच्चों के टिफिन बॉक्स में रखें.

Tags: Food, Food Recipe, Lifestyle



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments