Home Life Style बच्चों के साथ ट्रैवल करते समय साथ जरूर रखें ये 6 चीजें, सफर में नहीं होगी कोई परेशानी

बच्चों के साथ ट्रैवल करते समय साथ जरूर रखें ये 6 चीजें, सफर में नहीं होगी कोई परेशानी

0
बच्चों के साथ ट्रैवल करते समय साथ जरूर रखें ये 6 चीजें, सफर में नहीं होगी कोई परेशानी

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

A Travel Checklist When Traveling with Kids: बच्चे हों या बड़े घूमने का नाम सुनते ही हर कोई एक्साइटमेंट से भर जाता है। नवंबर महीने में ज्यादातर लोग घूमने का प्लान बनाते हैं। इस लिस्ट में अगर इस बार आपके साथ बच्चे भी शामिल हैं तो अपना ट्रैवल बैग तैयार करते समय इन जरूरी चीजों को साथ रखना बिल्कुल न भूलें। ऐसा होने पर आपका ट्रिप खराब हो सकता है। ऐसे में ट्रिप के दौरान किसी भी तरह की परेशानी से बचने के लिए अपने ट्रैवल बैग में इन चीजों को शामिल करना ना भूलें। इन टिप्स को अपनाकर आप अपने वेकेशन को मजेदार बना सकते हैं।     

पसंदीदा खिलौना-

लंबी यात्रा के दौरान अक्सर छोटे बच्चे थककर ऊबने या फिर चिड़चिड़े होकर रोना शुरू कर देते हैं। ऐसे में बच्चे के हाथ में दिया गया उसका मनपंसद खिलौना उसे तुरंत शांत करवाने में आपकी मदद कर सकता है। इसलिए अपना ट्रैवल बैग तैयार करते समय उसमें बच्चे का पेवरेट खिलौना साथ रखना बिल्कुल न भूलें।  

दवा-

बच्चे के साथ यात्रा करते समय अपने साथ फर्स्ट एड किट रखना बिल्कुल न भूलें। इस किट में पेट दर्द, उल्टी, लूज मोशन, बुखार और खांसी जैसी दवाओं के साथ कॉटन, डेटॉल, बैंड-एड और पट्टी रखें। ये सभी चीजें आपके ट्रिप के मजे को किरकिरा होने से बचाने में आपकी मदद कर सकती हैं। 

स्ट्रॉलर-

ट्रैवलिंग के दौरान आपके बैग में रखा स्ट्रॉलर आपके बहुत काम आ सकता है। अगर आप लंबे ट्रिप पर जा रहे हैं और आपका बच्‍चा छोटा है तो उसके लिए एक स्‍ट्रॉलर अपने साथ जरूर रख लें। इस स्‍ट्रॉलर में आप बच्चे के साथ उसका सामान भी आसानी से रखकर बिना थके कहीं भी ले जा सकते हैं।

फ्रूट्स और जूस-

कई पेरेंट्स सिर्फ इसलिए जल्दी किसी ट्रिप पर जाने का प्लान नहीं बनाते हैं क्योंकि उनके बच्चों को बाहर का खाना आसानी से नहीं पच पाता है, उन्हें लूज मोशन या उल्टी होने लगती है। ऐसे में अगर आप एक दिन के लिए कहीं घूमने जा रहे हैं तो बच्चों की सेहत को देखते हुए पहले ही उनके लिए फ्रूट्स, जूस या घर का बना थेपला, इडली, पेपर डोसा, चीला जैसी चीजें पैक कर लें। 

क्रीम-

बच्चे के साथ ट्रैवल करते समय बैग में एक अच्छा मॉइस्चराइजर,सनस्क्रीन, मच्छरों और अन्य कीड़ों से बचाने के लिए स्प्रे या लोशन साथ जरूर रख लें। 

डायपर, वाइप्स और हैंड वॉश-

आप कितने दिन के लिए ट्रिप पर जा रहे हैं उसके अनुसार बैग में बच्चे के लिए डायपर,हैंड वॉश और वेट और ड्राई दोनों तरीके की वाइप्स रखना न भूलें। ऐसा न करने पर आपकी ट्रैवलिंग का मजा किरकिरा हो सकता है। इन चीजों की मौजूदगी होने पर बच्चे को कुछ भी खिलाते-पिलाते या उसे फ्रेश करवाने के लिए आपको इंतजार नहीं करना पड़ेगा। 

[ad_2]

Source link