
[ad_1]
हाइलाइट्स
रोशनी में आंख न खोल पाने की समस्या नर्वस सिस्टम से जुड़ी होती है.
गर्दन या फिर कमर पर काला धब्बा है तो इससे बच्चे में शुगर की बीमारी का संकेत मिलता है.
Thses Signs Indicate Children Illness: बच्चे हर घर की जान होते हैं. उनके मुस्कुराते चेहरे जहां अभिभावकों को खुश कर देते हैं तो वहीं उनकी एक बीमारी माता-पिता के लिए सबसे बड़े कष्ट की वजह बन जाता है. हालांकि, बच्चों में बीमारी का पता लगाना इतना भी आसान नहीं होता. बच्चों के सिर्फ रोने से ये पता कर पाना बेहद मुश्किल होता है कि आखिर उन्हें क्या परेशानी हो रही है. बच्चों में क्या परेशानी है, उन्हें क्या समस्या हो रही है? कहीं वह बीमार तो नहीं? इन सब बातों का कुछ आम लक्षणों से पता किया जा सकता है.
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार ये संकेत भविष्य में गंभीर बीमारी का रूप ले सकते हैं. जैसे- अगर 5-10 साल का कोई बच्चा रात में बेड पर ही पेशाब कर देता है तो हो सकता है कि वह किसी मानसिक बीमारी से पीड़ित हो. लेकिन, बच्चे की इस आदत को कई बार माता-पिता सामान्य समझ बैठते हैं. इस आर्टिकल में हम आपको 13 साल तक के बच्चों में दिखने वाले कुछ ऐसे ही संकेतों के बारे में बताने जा रहे हैं जो बीमारी की ओर इशारा करते हैं…
0 से 4 वर्ष के बच्चों में दिखने वाले संकेत
– नाखून और होंठों में अगर नीलापन हो तो यह हृदय संबंधी जन्मजात समस्या का संकेत हो सकता है.
– यदि बच्चे का सिर सामान्य से बड़ा है तो यह सूखा रोग या फिर हड्डी की बीमारी का संकेत है.
– यदि बच्चे को सांस लेने में आवाज आती है या फिर घरघराहट होती है तो यह संकेत निमोनिया या अस्थमा का हो सकता है.
– यदि आपका बच्चा बिना पलक झपके एकटक देखता है तो यह मिर्गी की बीमारी का संकेत है.
लाइफ स्टाइल में बदलाव कर दिमागी सेहत करें दुरुस्त, बस अपना लें कुछ जरूरी आदतें, ब्रेन होगा शॉर्प
5 से 10 वर्ष के बच्चों में बीमारी के संकेत
– रोशनी में आंख ना खोल पाना बच्चे में सेंट्रल नर्वस सिस्टम की समस्या
– चेहरे पर सुबह सूजन होना और शाम तक सूजन का घट जाना यह बच्चे में किडनी से संबंधित बीमारी का संकेत होता है.
– यदि बच्चा रात में बिस्तर में ही पेशाब कर देता है तो यह उसके तनाव में होने या फिर उसकी मानसिक समस्या का संकेत देता है.
11 से 13 वर्ष के बच्चों में बीमारी के संकेत
– गर्मी के मौसम में ठंड लगना बच्चों में थायराइड की समस्या का संकेत होता है.
– यदि आपके बच्चे के नाखून बीच में धंसे हुए हैं या फिर उनका आकार चम्मच की तरह है यह इस बात का संकेत है कि बच्चे में आयरन की कमी है. इसके साथ इससे बच्चे में खून की कमी का भी पता चलता है.
– यदि बच्चे की गर्दन या फिर कमर पर काला धब्बा है तो इससे बच्चे में शुगर की बीमारी का संकेत मिलता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Health, Lifestyle, Mental health
FIRST PUBLISHED : January 14, 2023, 06:00 IST
[ad_2]
Source link