ऐप पर पढ़ें
राजस्थान की भजनलाल सरकार ने अपने पहले बजट में युवाओं के लिए 70 हजार नई भर्तियों की घोषणा की है। वित्त मंत्री दिया कुमारी ने अपने बजट भाषण में कहा कि युवाओं को रोजगार देने के लिए सरकार के अधीन 70 हजार पदों पर भर्ती की जाएगी। उन्होंने कहा कि राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) और राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ( आरएसएमएसएसबी ) भर्तियों का वार्षिक कैलेंडर जारी करेंगे। इसके अलावा हर जिले में रोजगार मेले और स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम लगाए जाएंगे। युवाओं को एंप्लॉयबल बनाना जरूरी है।
वित्त मंत्री ने कहा, ‘पिछली सरकार के समय पेपरलीक और समय पर परीक्षाएं नहीं होने से युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ हुआ। इससे युवाओं में गहरा असंतोष है। हमारी सरकार बनते ही पेपरलीक के दोषियों को सजा दिलाने एसआइर्अटी बनाकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।’
अपना पहला बजट पेश कर रहीं दिया कुमार ने कहा, ‘आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं को कक्षा 1 से 8वीं तक के समस्त छात्रों और कक्षा 9 से 12वीं तक की छात्राओं को 1000 रुपये हर साल दिए जाएंगे. इसका लाभ 70 लाख छात्र-छात्राओं को मिलेगा। अल्प आय वर्ग, सीमांत किसानों के बच्चों को केजी से पीजी तक फ्री शिक्षा मिलेगी। करीब 20 हजार युवाओं को गाइड हॉस्पिटैलिटी की ट्रेनिंग दी जाएगी
अन्य अहम घोषणाएं
– सामाजिक सुरक्षा के तहत महिलाओं व बुजुर्गों की पेंशन में 150 रुपए का इजाफा।
– बुजुर्गों का रोडवेज किराए में अब 50 फीसदी की छूट मिलेगी। अब तक ये छूट 30 फीसदी थी।
– लाडो प्रोत्साहन योजना में गरीब परिवार में बेटी होने पर 1 लाख का सेविंग बॉन्ड मिलेगा। प्रसव राशि भी एक हजार रुपए बढ़ाकर 6 हजार की गई।
– 20 मंदिरों के विकास के लिए 315 करोड़ का बजट दिया गया है।