ऐप पर पढ़ें
संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण का आज से आगाज हो रहा है। ऐसे में विपक्षी एजेंसियों के कथि दुरुपयोग और अडाणी विवाद को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश करेंगे। वहीं इन दिनों कोरोना के नए मामलों में इन दिनों फिर से उछाल देखने को मिल रहा है। 114 दिन के बाद भारत में 500 से ज्यादा केस एक दिन में सामने आए हैं। बात करें फिल्मों के अकादमी पुरस्कारों की तो आरआरआर का डंका बज रहा है। इसने 15 अवॉर्ड अपने नाम किए हैं। आइए जानते हैं देश दुनिया के पांच बड़े अपडेट…
कोरोना के बढ़ते मामले खतरे की घंटी?114 दिन बाद 1 दिन में मिले इतने केस
देश में कोरोना के बढ़ते मामले एक बार फिर चिंता बढ़ाने लगे हैं। शनिवार को 114 दिनों बाद एक बार फिर नए मामलों का आंकड़ा 500 के पार चला गया। वहीं बीते सप्ताह के आंकड़ों की बात करें तो डबलिंग रेट 11 दिन हो गया है। राहत की बात यह है कि कुल संख्या की बात करें तो यह अब भी कम है और कोरोना की वजह से मौक के आंकड़ों में कोई वृद्धि नहीं हुई है। शनिवार को भारत में कुल 524 कोरोना के नए केस मिले थे जो कि बीते साल 18 नवंबर के बाद सबसे ज्यादा हैं। पढ़ें पूरी खबर…
ऑस्कर में आरआरआर ने जीता सबका दिल, जानें किन्हें मिले पुरस्कार
ऑस्कर्स 2023 कई मायनों में भारत के लिए खास है। न सिर्फ दीपिका पादुकोण पहली बार बतौर प्रिजेंटर ऑस्कर्स में पहुंची बल्कि एसएस राजामौली की फिल्म ‘नाटू नाटू’ को बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया। द एलिफैंड विस्परर्स को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड मिला। कार्तिकी गोंसालवे के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी एक कपल के बारे में है जो एक हाथी के बच्चे को अपने बेटे की तरह पालते हैं। पढ़ें पूरी खबर…
आज से बजट सत्र का दूसरा चरण, अडाणी-ED मुद्दे पर विपक्षियों का हल्लाबोल
संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण की रणनीति तैयार करने के लिये सोमवार की सुबह विपक्षी दल बैठक करेंगे। सत्र के दूसरे चरण में विपक्ष केंद्रीय एजेंसियों के कथित दुरूपयोग और अडाणी विवाद सहित कुछ अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरने का प्रयास करेगा। सूत्रों ने बताया कि विपक्षी दलों की करीब 10 बजे संसद भवन परिसर मे राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे के कार्यालय में बैठक होने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि इसके बाद सांसद कांग्रेस संसदीय पार्टी के कार्यालय में एक बैठक में हिस्सा लेंगे जहां पार्टी की रणनीति पर चर्चा होगी। पढ़ें पूरी खबर…
पाक में तोशखाने की लिस्ट सामने आई, सबसे आगे इमरान; शहबाज को क्या मिला?
आर्थिक मोर्चे पर चौतरफा घिरे पाकिस्तान की मुश्किल कम होने का नाम नहीं ले रही है। आईएमएफ कर्ज देने की बात तो कर रहा है लेकिन, उसकी शर्तें पूरी करना पाकिस्तान के लिए मुसीबत गले पर रखकर घूमने के बराबर हो गया है। इस बीच प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ 466 पन्नों का एक दस्तावेज सार्वजनिक किया है। जिसमें 2002 से 2023 तक के तोशखाना (आधिकारिक उपहार भंडार) के रिकॉर्ड शामिल हैं। जानते हैं, परवेज मुशर्रफ, इमरान खान, नवाज शरीफ और मौजूदा पीएम शहबाज को क्या-क्या उपहार मिले? पढ़ें पूरी खबर…
दिल्ली में सीजन का सबसे गर्म दिन रहा संडे, जानें 2 दिन कैसा रहेगा हाल
राजधानी दिल्ली में रविवार सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में इस सीजन में पहली बार अधिकतम तापमान 34 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया गया। वहीं, दिल्ली के कई हिस्सों में तापमान 35 डिग्री से भी ज्यादा रिकॉर्ड किया गया। दिल्ली में सुबह-शाम की हल्की ठंडक भी समाप्त होती जा रही है। तापमान में तेजी से इजाफा हो रहा है। दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में रविवार सुबह तेज धूप निकली। अधिकतम तापमान में तेजी से इजाफा हुआ है। पढ़ें पूरी खबर…