Saturday, December 14, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadgetबजट स्मार्टफोन्स की छुट्टी करने का आ रहा Samsung Galaxy M14, कीमत-फीचर्स...

बजट स्मार्टफोन्स की छुट्टी करने का आ रहा Samsung Galaxy M14, कीमत-फीचर्स सब Leak


ऐप पर पढ़ें

Samsung ने भारत में इस साल की शुरुआत में Galaxy A14 5G को अपने नए बजट 5जी स्मार्टफोन के रूप में लॉन्च किया था। सैमसंग अब अपनी बजट A14 सीरीज का नया 4जी वेरिएंट लॉन्च करने वाली है। गैलेक्सी ए14 4जी के भारत में जल्द लॉन्च होने की संभावना है। कंपनी ने अभी तक की इसकी लॉन्च टाइमलाइन की पुष्टि नहीं की है। लेकिन इसी बीच एक नई रिपोर्ट में Samsung Galaxy A14 4G की कीमत लीक हुई है।

लीक के मुताबिक गैलेक्सी ए14 4जी भारत में 15,000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च हो सकता है। उम्मीद है कि कंपनी फोन को दो स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च करेगी। आइए भारत में लीक हुए Samsung Galaxy A14 4G की कीमत, स्पेसिफिकेशन पर एक नज़र डालते हैं।

 

Samsung के फोन पर तगड़ी छूट, 14000 रुपए में खरीदें 25 हजार वाला फोन, Amazon पर मची लूट


Samsung Galaxy A14 4G की भारत में कीमत (संभावित)

सैमसंग गैलेक्सी ए14 4जी मलेशिया में पहले से ही खरीदने के लिए उपलब्ध है। बजट सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन के जल्द ही भारत में दस्तक देने वाला है। इस बीच, सैम इनसाइडर की एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि गैलेक्सी ए14 4जी भारत में दो स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च होगा। रिपोर्ट के मुताबिक फोन के बेस मॉडल (4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज) की लॉन्च कीमत 13,999 रुपये होगी। कंपनी 128GB स्टोरेज के साथ एक और 4GB रैम भी ऑप्शन करेगी जिसकी कीमत 14,999 रुपए हो सकती है।

 

Samsung Galaxy A14 4G के स्पेसिफिकेशन्स (संभावित)

सैमसंग ने मलेशिया में A14 4G को 6.6-इंच IPS LCD पैनल के साथ लॉन्च किया। स्क्रीन 2408 × 1080 पिक्सेल का फुल HD + रिज़ॉल्यूशन है। यह 480 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। फ्रंट कैमरे के लिए टॉप पर वॉटरड्रॉप नॉच है। गैलेक्सी ए14 4जी में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप भी है। फोन में 5MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP मैक्रो सेंसर के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर है।

 

बड़ा झटका! 31 मई से Amazon से Shopping करना आपकी जेब पर पड़ेगा बहुत भारी

 

डिवाइस में MediaTek Helio G80 SoC प्रोसेसर है। चिपसेट में माली जी52 जीपीयू है। फोन में 5000mAh की बैटरी है। यह यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के जरिए केवल 10W चार्जिंग को सपोर्ट करता है। गैलेक्सी ए14 4जी में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है। इसे मलेशिया में चार रंगों- डार्क रेड, ग्रीन, ब्लैक और सिल्वर में लॉन्च किया गया है। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments