Home Health बड़ा करामाती है ये पौधा, जड़ से खत्म हो जाएगा चर्म रोग, ऐसे करें इस्तेमाल

बड़ा करामाती है ये पौधा, जड़ से खत्म हो जाएगा चर्म रोग, ऐसे करें इस्तेमाल

0
बड़ा करामाती है ये पौधा, जड़ से खत्म हो जाएगा चर्म रोग, ऐसे करें इस्तेमाल

[ad_1]

दीपक कुमार/बांका. देश में प्राचीन काल से ही आयुर्वेदिक उपचार की परंपरा चली आ रही है. आयुर्वेद में वनस्पतियों के विविध स्वरूपों का चिकित्सा के लिए उपयोग किया जाता है. देश के अलग-अलग हिस्साें में आपको कई प्रकार की जड़ी-बूटी मिल जाएगी, जो लोगों के उपचार के काम में आती है. कई वनस्पति के पौधे आपके आस-पास ही मिल जाते हैं, लेकिन उनके औषधीय गुणों से लोग अनभिज्ञ रहते हैं. आज हम एक ऐसे ही पौधे के बारे में बताने जा रहे हैं जो चर्म रोग जैसी समस्या को दूर कर देगा. हम जिस पौधे के बारे में बताने जा रहे हैं उस पौधे का नाम चकोर है. जिसे बोलचाल की भाषा में चक्र मर्द के नाम से जाना जाता है.

प्राकृतिक चिकित्सक रासबिहारी सिंह बताते हैं कि प्रकृति ने हमें कई ऐसे पेड़-पौधे दिए हैं जो धार्मिक महत्व से गंभीर बीमारियों को जड़ से खत्म करने में कारगर है. उसी में से एक है चकोर या चक्र मर्द का पौधा है. इसका बीज चर्म रोग जड़ से खत्म करने में कारगर है. प्राकृतिक चिकित्सक रासबिहारी सिंह दिल्ली नेचुरोपैथी यूनिवर्सिटी (BNYS ) से नेचुरोपैथी कर रहे हैं. पार्ट वन के बाद प्रैक्टिस कर रहे हैं और अभी पार्ट-2 की तैयारी कर रहे हैं. वर्तमान समय में अमरपुर के रघुनाथपुर गांव में प्रैक्टिस करते हैं. इनके पिताजी गोविंद प्रसाद सिंह प्राकृतिक चिकित्सक थे. इनके पिता के पास 40 साल का प्राकृतिक चिकित्सा का अनुभव रहा है. रासबिहारी सिंह बताया कि आज हम आपको चर्म रोग के उपचार के लिए दो देसी तारीक बताएंगे, जिससे गीला चर्म रोग और सूखा चर्म रोग जड़ से खत्म हो जाएगा.

यह भी पढ़ें- इंजीनियर और MBA स्टूडेंट्स ने शुरू किया अनोखा स्टार्टअप, घर बैठी महिलाएं को दिया रोजगार, देखें Photos

ऐसे करें चर्म रोग को दूर
प्राकृतिक चिकित्सक रासबिहारी सिंह बताते हैं कि यदि आप चर्म रोग से ग्रसित हैं तो घरेलू उपचार के जरिए ठीक हो सकते हैं. चकोर या चक्र मर्द आपको हर जगह मिल जाएगा. चकोर के पौधे का बीज लेकर उसे पाउडर बनाकर देसी गाय के दही के साथ लगाने से सिरोसिस जैसे चर्म रोग खत्म हो जाते हैं. इसको दिनभर में दो या तीन बार लगाना होगा. साथ ही बताया कि देसी गाय के मूत्र को गर्म कर (अमोनिया खत्म हो जाए) फिटकरी और हल्दी को मिलाकर उपयोग करने से भी चर्म रोग खत्म हो जाता है. यदि लंबे समय से गीला चर्म रोग से पीड़ित हैं तो देसी गाय के मूत्र को उबालकर इसमें हल्दी और फिटकरी को मिलाकर गीले चर्म रोग वाले हिस्से में लगाने से राहत मिल जाएगी. इससे एक चम्मच पाउडर और एक चम्मच देसी गाय के दही में मिलाकर उपयोग किया जाता है. 10 से 15 दिन लगाने पर ही आपको असर दिखने लगेगा.

Tags: Banka News, Health, Local18, Rajasthan news

[ad_2]

Source link