Flipkart पर अगले सप्ताह Big Billion Days Sale शुरू होने से पहले रोज शाम 7 बजे अलग-अलग ब्रैंड्स की डील्स का खुलासा हो रहा है। 3 अक्टूबर शाम 7 बजे Samsung स्मार्टफोन डील्स से पर्दा उठा है और कंपनी के ढेरों डिवाइसेज बेहद सस्ते में खरीदे जा सकेंगे। इन डील्स के साथ सेल के दौरान कंपनी के कुछ डिवाइसेज तो आधी से भी कम कीमत पर खरीदे जा सकेंगे। करीब 75 हजार रुपये कीमत वाला Galaxy S21 FE 5G ग्राहक ₹30 हजार रुपये से कम में खरीद पाएंगे। आप सभी सेल डील्स नीचे देख सकते हैं।
Samsung Galaxy S21 FE 5G (2023)
सैमसंग के पिछले फैन एडिशन स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में 74,999 रुपये कीमत पर लॉन्च किया गया था लेकिन बिग बिलियन सेल में यह 29,999 रुपये के इफेक्टिव प्राइस पर मिलेगा। डिवाइस का 2023 वेरियंट Qualcomm प्रोसेसर और दमदार कैमरा के साथ आता है।
Samsung Galaxy S22 5G
साउथ कोरियन टेक कंपनी के पिछले फ्लैगशिप डिवाइस को आधे से कम कीमत में खरीदने का मौका ग्राहकों को मिलने वाला है। इस फोन को भारत में 85,999 रुपये कीमत पर लॉन्च किया गया था लेकिन सेल में इसे 39,999 रुपये में खरीदने का मौका दिया जाएगा। ग्राहक इस फोन के लिए अभी से अपना स्लॉट बुक कर सकते हैं।
Samsung Galaxy S23 FE की कीमत लॉन्च से पहले लीक, भारतीय ग्राहकों की हो जाएगी मौज
Samsung Galaxy A34 5G
गैलेक्सी A-सीरीज का यह दमदार स्मार्टफोन मार्केट में 32,999 रुपये कीमत पर लॉन्च किया गया था, लेकिन सेल में यह 25,999 रुपये के इफेक्टिव प्राइस पर मिलेगा। यह फोन गैलेक्सी S23 लाइनअप जैसे डिजाइन के साथ आता है और इसके बैक पैनल पर भी ग्लास पैनल दिया गया है।
Samsung Galaxy A23 5G
मिडरेंज सेगमेंट में 5G कनेक्टिविटी वाला सैमसंग स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो यह अच्छा विकल्प हो सकता है। इस डिवाइस को 28,999 रुपये के लॉन्च प्राइस के बजाय 18,999 रुपये के इफेक्टिव प्राइस पर खरीदने का मौका मिलेगा।
Samsung ने एकसाथ सस्ते कर दिए 4 स्मार्टफोन्स, सबकी कीमत 10 हजार रुपये से कम
Samsung Galaxy A54 5G
फ्लैगशिप लेवल डिजाइन और परफॉर्मेंस ऑफर करने वाले इस फोन को भारतीय मार्केट में 41,999 रुपये कीमत पर लॉन्च किया गया था। सेल में यह फोन 33,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। यह ग्लास डिजाइन के अलावा वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस ऑफर करता है।
Samsung Galaxy F54 5G
नाइटोग्राफी फीचर के साथ आने वाले F सीरीज के इस डिवाइस को ग्राहक सेल के दौरान 35,999 रुपये के बजाय 22,999 रुपये में खरीद पाएंगे। इस फोन में बड़ी बैटरी के साथ दमदार ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है।