Tuesday, December 17, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadgetबड़ा झटका! Twitter (X) ने डिलीट कर दिया पुराना डाटा? काम नहीं...

बड़ा झटका! Twitter (X) ने डिलीट कर दिया पुराना डाटा? काम नहीं कर रहे लिंक


ऐप पर पढ़ें

पिछले साल एलन मस्क ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Twitter खरीदा है, जिसके बाद से इसमें ढेरों बदलाव किए गए हैं। हाल ही में इसकी पहचान Twitter से बदलकर X कर दी गई है और लोगो भी बदला गया है। अब सामने आया है कि इस प्लेटफॉर्म ने पुराना यूजर्स डाटा डिलीट कर दिया है और साल 2011 से 2014 के बीच यूजर्स की ओर से पोस्ट किए गए फोटो डिलीट कर दिए हैं। इसके अलावा पुराने शॉर्ट लिंक भी अब काम नहीं कर रहे। 

ट्विटर की ओर से पहले ऑफर की जाने वाली लिंक शॉर्टनिंग सेवा की मदद से शॉर्ट किए गए ट्वीट लिंक्स भी अब काम नहीं कर रहे और ट्वीट्स पर रीडायरेक्ट नहीं करते। फिलहाल साफ नहीं है कि X ने ऐसा जानबूझकर किया है, या फिर यह किसी एरर या खामी के चलते हो रहा है। जो भी हो, इस बदलाव के चलते ऐसे लाखों यूजर्स परेशान हैं जो पिछले लगभग एक दशक से ज्यादा वक्त से माइक्रोब्लॉगिंग सेवा इस्तेमाल कर रहे हैं। 

X (Twitter) के सामने पेश करनी होगी सरकारी ID, लाइव सेल्फी के जरिए होगा वेरिफिकेशन

यूजर ने दी फोटोज डिलीट होने की जानकारी

X प्लेटफॉर्म पर साल 2011 से 2014 के बीच पोस्ट किए गए फोटोज डिलीट होने की जानकारी सबसे पहले शनिवार को टॉम कोट्स नाम के एक यूजर ने दी और इस बारे में पोस्ट किया। इसके बाद अन्य यूजर्स ने भी कन्फर्म किया कि उनकी ओर से 2011 से 2014 के बीच शेयर किए गए फोटोज डिलीट हो चुके हैं और पुराने लिंक्स भी काम नहीं कर रहे। 

साल 2011 में मिला था इमेज अपलोड सपोर्ट

माइक्रोब्लॉगिंग सेवा ट्विटर को 2006 में लॉन्च किया गया था लेकिन तब इसपर नेटिव इमेज अपलोड्स का सपोर्ट नहीं मिलता था। इसके बाद साल 2011 में यूजर्स को ट्वीट्स के साथ फोटोज अपलोड करने का विकल्प दिया गया था। TwitPic जैसी कई इमेज-होस्टिंग सेवाओं का सपोर्ट प्लेटफॉर्म को जरूर मिला था लेकिन अब 2011 से 2014 के बीच सीधे ट्विटर पर शेयर की गईं फोटोज गायब हो गई हैं। 

Twitter से बैंक अकाउंट में आने लगे लाखों रुपये, भारतीय क्रिएटर्स ने शेयर किए स्क्रीनशॉट्स

क्या X पर माइग्रेशन के दौरान हुई गड़बड़ी?

इंटरनेट एज में डाटा सुरक्षा को ट्रैक करने वाले Reddit फोरम Datahoarder की ओर से कयास लगाए गए हैं कि ऐसा प्लेटफॉर्म की गड़बड़ी के चलते हुआ है। कुछ यूजर्स का मानना है कि twitter.com से X.com पर माइग्रेशन के दौरान  कोई दिक्कत सामने आने के चलते ऐसा हुआ है। हालांकि, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने अब तक इस बारे में कोई आधिकारिक कन्फर्मेशन नहीं दिया है। 





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments