Thursday, April 24, 2025
Google search engine
HomeTech & Gadgetबड़ा मौका! 80 पर्सेंट तक सस्ती हो गईं Smartwatch; अमेजन सेल की...

बड़ा मौका! 80 पर्सेंट तक सस्ती हो गईं Smartwatch; अमेजन सेल की टॉप-5 डील्स


ऐप पर पढ़ें

ट्रेंडी स्मार्टवॉच खरीदने के लिए सेल का इंतजार कर रहे थे तो अच्छा मौका Amazon Great Republic Day Sale में  मिल रहा है। 13 जनवरी से शुरू हो रही है इस सेल में स्मार्ट वियरेबल्स पर 80 पर्सेंट तक डिस्काउंट दिया जा रहा है। Samsung से लेकर Noise और boAt तक की प्रीमियम स्मार्टवॉच ग्राहक बड़ी  छूट पर खरीद सकते हैं। हम टॉप-5 स्मार्टवॉच डील्स की लिस्ट आपके लिए लेकर आए हैं। 

Boat Lunar Peak Smart Watch

2000 रुपये से कम में  बोट की यह स्मार्टवॉच खूबसूरत डिजाइन के साथ खरीदी जा सकेगी। अभी 2,499 रुपये में मिल रही वॉच सेल में 1,999 रुपये कीमत पर मिलेगी। इसमें 1.45 इंच का गोल AMOLED डिस्प्ले दिया गया है और कस्टम वॉच फेसेज मिलते हैं। बिल्ट-इन गेम्स और  खास इमरजेंसी फीचर को भी इसका  हिस्सा बनाया गया है।  

घड़ी में स्मार्टफोन का पूरा मजा, आ गई भारत की पहली Android स्मार्टवॉच; लग जाएगा SIM कार्ड

Fire-Boltt Invincible Plus

फायर-बोल्ट की इस स्मार्टवॉच को ग्रेट रिपब्लिक डे सेल के दौरान 3,499 रुपये  के डिस्काउंटेड प्राइस पर खरीदा जा सकेगा। मेटल बिल्ड के साथ आने वाली इस स्मार्टवॉच में 1.43 इंच का गोलाकार AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग के अलावा 110 से ज्यादा  बिल्ट-इन वॉच फेस और 300 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स मिलते हैं।

Noise Pulse 2 Max

सिंगल चार्ज पर 10 दिनों तक की बैटरी लाइफ ऑफर करने वाली इस स्मार्टवॉच की कीमत अभी 1,399 रुपये है लेकिन सेल में यह और सस्ते में मिलेगी। वॉच में  550nits की पीक ब्राइटनेस वाला बड़ा डिस्प्ले दिया गया है और 100  स्पोर्ट्स मोड्स के साथ ढेरों हेल्थ  फीचर्स मिलते हैं। इसमें स्मार्ट नोटिफिकेशंस और म्यूजिक प्लेबैक कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं। 

boAt लाया गजब की स्मार्टवॉच, जब चाहें पूरी तरह बदल जाएगा डिजाइन; निकल जाता है डिस्प्ले

Samsung Galaxy Watch 4 Classic

सबसे पावरफुल एंड्रॉयड स्मार्टवॉच मॉडल्स में शामिल सैमसंग की इस मेटल स्मार्टवॉच में रोटेटिंग बेजल मिलता है। eSIM सपोर्ट के साथ आने वाली यह वॉच WarOS पर काम करती है और यूजर्स इसमें अपनी पसंद की ढेरों ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं। सेल में ऑफर्स के साथ यह 10,000 रुपये के करीब कीमत पर मिलेगी, जबकि इसका ओरिजनल प्राइस करीब 30,000 रुपये है। 

Amazfit Pop 3S

अमेजन पर 5000 रुपये कीमत पर मिल रही Pop 3S सेल के दौरान 3,500 रुपये में मिल सकती है। इसमें 1.95 इंच का चौकोर डिस्प्ले दिया गया है और 100 स्पोर्ट्स मोड मिले हैं। प्रीमियम लुक वाली मेटल वॉच में SpO2 मॉनीटर, हेल्थ ट्रैकिंग और 12 दिनों की बैटरी लाइफ के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments