ऐप पर पढ़ें
लोकप्रिय ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर इन दिनों फेस्टिव सेल चल रही है, जिसमें ढेरों प्रोडक्ट्स बड़े डिस्काउंट पर खरीदे जा सकते हैं। इस सेल के दौरान स्मार्टफोन्स पर भी छूट मिल रही है और 10 हजार रुपये से भी कम कीमत वाले सेगमेंट में 5G फोन खरीदा जा सकता है। बंपर डिस्काउंट और खास ऑफर्स के चलते ग्राहक Lava का 5G फोन Lava Blaze 5G केवल 9000 रुपये से कम में खरीद सकते हैं।
Lava Blaze 5G पर बड़े फ्लैट डिस्काउंट के अलावा कूपन और अतिरिक्त बैंक ऑफर्स का फायदा भी दिया जा रहा है। इस स्मार्टफोन में वर्चुअल रैम फीचर के साथ 7GB तक रैम क्षमता का फायदा मिल जाता है और यह मार्केट में उपलब्ध सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन्स में से एक है। इसमें ब्लॉटवेयर फ्री क्लीन एंड्रॉयड एक्सपीरियंस दिया जा रहा है और यह दमदार डिजाइन के साथ आता है।
देसी कंपनी का जलवा, 10 हजार रुपये से कम में 16GB रैम और 50MP कैमरा वाला फोन
सस्ते में ऐसे खरीदें Lava Blaze 5G
लावा बजट फोन का बेस वेरियंट 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है और इसकी कीमत भारतीय मार्केट में 14,999 रुपये रखी गई है। अमेजन पर सेल के दौरान इस स्मार्टफोन को 33 पर्सेंट डिस्काउंट दिया गया है और यह 9,999 रुपये में लिस्टेड है। इस फोन पर ग्राहक 400 रुपये का कूपन डिस्काउंट अप्लाई कर सकते हैं।
SBI बैंक कार्ड्स के जरिए भुगतान करने की स्थिति में ग्राहकों को 10 पर्सेंट अतिरिक्त छूट दी जा रही है। इन ऑफर्स के साथ फोन की कीमत 9000 रुपये से भी कम रह जाएगी। वहीं, अगर आप पुराना फोन एक्सचेंज करने का फैसला करते हैं तो 9,450 रुपये तक के अधिकतम एक्सचेंज डिस्काउंट का फायदा मिल सकता है। फोन ग्लास ब्लू और ग्लास ग्रीन कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है।
7000 रुपये से कम में सबसे धांसू फोन मचाएगा धमाल, लावा का बड़ा ऐलान
Lava Blaze 5G के स्पेसिफिकेशंस
नए 5G स्मार्टफोन में लावा ने 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया है। इस फोन में Widevine L1 का सपोर्ट मिलता है, जिससे यूजर्स वीडियो कंटेंट हाई रेजॉल्यूशन में स्ट्रीम कर सकते हैं। इस डिवाइस में MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर के साथ 4GB (+3GB वर्चुअल) रैम दी गई है और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज मिलता है, जिसे माइक्रोSD कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।
बात कैमरा सेटअप की करें तो फोन के बैक पैनल पर 50MP ट्रिपल कैमरा मिलता है और सेल्फी क्लिक करने या वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP फ्रंट कैमरा मिलता है। ग्लास बैक डिजाइन वाले फोन में साइड फिंगरप्रिंट स्कैनर के अलावा 5000mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी मिलती है। दमदार 5G कनेक्टिविटी के लिए यह स्मार्टफोन आठ 5G बैंड्स सपोर्ट के साथ आता है।