Home World बड़ा हादसा! समुद्र तट के ऊपर दो हेलीकॉप्टर टकराए, चार यात्रियों की मौत

बड़ा हादसा! समुद्र तट के ऊपर दो हेलीकॉप्टर टकराए, चार यात्रियों की मौत

0
बड़ा हादसा! समुद्र तट के ऊपर दो हेलीकॉप्टर टकराए, चार यात्रियों की मौत

[ad_1]

australia helicopter crash- India TV Hindi

Image Source : AP
ऑस्ट्रेलिया में समुद्र तट के ऊपर दो हेलीकॉप्टर टकराए

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया में सोमवार को समुद्र तट के ऊपर दो हेलीकॉप्टर आपस में टकरा गए जिससे एक हेलीकॉप्टर में सवार 4 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि दुर्घटना में तीन अन्य घायल हो गए। दुर्घटना के बाद एक हेलीकॉप्टर गोल्ड कोस्ट पर ‘मेन बीच’ के निकट सुरक्षित उतर गया। यह स्थान क्वीन्सलैंड राज्य के ब्रिस्बेन से 45 मील दूर दक्षिण में है। क्वींसलैंड राज्य पुलिस के कार्यवाहक निरीक्षक गैरी वॉरेल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों हेलीकॉप्टर गोल्ड कोस्ट के उत्तरी समुद्र तट ‘मेन बीच’ में ‘सीवर्ल्ड पार्क’ के समीप उस दौरान एक-दूसरे से टकरा गए जब एक हेलीकॉप्टर उड़ान भर रहा था और दूसरा उतर रहा था।

australia helicopter crash

Image Source : AP

हेलीकॉप्टर क्रैश

एक हेलीकॉप्टर सुरक्षित उतरा, दूसरे का मलबा फैल गया


एक हेलीकॉप्टर सुरक्षित उतर गया जबकि दूसरे का मलबा दूर तक फैल गया। पुलिस के अनुसार, वहां तक पहुंचना मुश्किल है। मृतक और तीनों घायल इसी हेलीकॉप्टर में थे। जॉन नाम के एक प्रत्यक्षदर्शी ने मेलबर्न रेडियो स्टेशन 3एडब्ल्यू को बताया कि ‘सीवर्ल्ड’ के कर्मचारियों ने दुर्घटना की आवाज सुनी। अधिकारियों ने घटनास्थल की ओर जाने वाले ‘सीवर्ल्ड ड्राइव’ मार्ग को बंद कर दिया है। इसके समीप ही ‘सीवर्ल्ड पार्क’ है।

australia helicopter crash

Image Source : AP

समुद्र तट के ऊपर दो हेलीकॉप्टर टकराए

पसंदीदा पर्यटन स्थल है गोल्ड कोस्ट

क्वीन्सलैंड एंबुलेंस सेवा ने बताया कि पुलिस और डॉक्टर्स घटना स्थल पर मौजूद हैं। देश के पसंदीदा पर्यटन स्थलों में से एक गोल्ड कोस्ट में छुट्टियों के दौरान बहुत भीड़ रहती है। ऑस्ट्रेलियाई परिवहन सुरक्षा ब्यूरो के मुख्य आयुक्त एंगस मिशेल ने कहा कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। क्वींसलैंड एम्बुलेंस सेवा ने पहले कहा था कि 13 लोगों के घायल होने के बाद जांच की जा रही है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन



[ad_2]

Source link