ऐप पर पढ़ें
दुनिया के सबसे लोकप्रिय स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Netflix की ओर से बड़ा बदलाव किया गया है और अब भारतीय यूजर्स इसका पासवर्ड दूसरों के साथ शेयर नहीं कर पाएंगे। प्लेटफॉर्म पासवर्ड शेयरिंग की आदत पर रोक लगाना चाहता है, जिससे नए यूजर्स इसका सब्सक्रिप्शन लें और यह अपना यूजरबेस बढ़ा सके। नेटफ्लिक्स इसके लिए अपने मौजूदा सब्सक्राइबर्स को ईमेल भेज रही है और इस बात पर जोर दे रही है कि वे बाहरी लोगों के साथ अकाउंट शेयर नहीं कर सकते।
नेटफ्लिक्स ने आधिकारिक बयान में कहा, “आज से शुरू करते हुए हम यह ईमेल उन मेंबर्स को भेजने वाले हैं अपने अकाउंट का पासवर्ड अपने घर के बाहर रहने वाले लोगों के साथ शेयर कर रहे हैं।” ईमेल में कहा गया है कि नेटफ्लिक्स अकाउंट केवल एक ही घर में रहने वाले लोग अपनी सुविधा के हिसाब से घर पर, कहीं छुट्टी पर जाने की स्थिति में होटल में और मोबाइल डिवाइसेज में इस्तेमाल कर सकते हैं। बाहरी लोगों या दोस्तों से अकाउंट शेयर करना नेटफ्लिक्स पॉलिसी का हिस्सा नहीं है।
Free मिल रहा है Netflix सब्सक्रिप्शन, अनलिमिटेड कॉलिंग और 3000GB तक डाटा वाले प्लान से करें रीचार्ज
नए फीचर्स के साथ मैनेज करें अकाउंट
स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने यूजर्स को किसी और के साथ अकाउंट शेयर ना करने की सलाह दी है, साथ ही बताया है कि वे नए फीचर्स के साथ अकाउंट शेयरिंग मैनेज करना भी आसान है। यूजर्स Transfer Profile और Manage Access and Devices जैसे फीचर्स इस्तेमाल करते हुए देख सकते हैं कि कौन उनके अकाउंट से कंटेंट स्ट्रीम कर रहा है या फिर उनका पासवर्ड इस्तेमाल कर रहा है। केवल एक घर में रहने वाले लोगों के साथ ही अकाउंट शेयरिंग को नेटफ्लिक्स ने हरी झंडी दी है।
नेटफ्लिक्स ने कहा, “हम जानते हैं कि हमारे मेंबर्स को अलग-अलग तरह का एंटरटेनमेंट पसंद है। यही वजह है कि हम हमेशा नई फिल्मों और TV शोज पर निवेश करते रहते हैं, जिससे आपकी पसंद, मूड और भाषा के हिसाब से हमेसा कुछ अच्छा नेटफ्लिक्स पर देखने को मिलता रहे।” दरअसल, स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पिछले कई महीनों से नुकसान में है और इसका पेड यूजरबेस कम हुआ है। यही वजह है कि पासवर्ड शेयरिंग पर रोक लगाने जैसे कदम उठाए जा रहे हैं।
Amazon Prime Video ने बनाया Netflix का मजाक, फनी ट्वीट देखकर आप भी हंस पड़ेंगे
सैकड़ों देशों पासवर्ड शेयरिंग पर रोक
साल की शुरुआत में मई महीने में ही नेटफ्लिक्स ने पासवर्ड शेयरिंग रोकने के जुड़ी पाबंदियां लगाने की शुरुआत की थी और सैकड़ों देशों में इसके सब्सक्राइबर्स अपने दोस्तों या बाहरी लोगों के साथ पासवर्ड शेयर नहीं कर सकते। इन देशों की लिस्ट में अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, मैक्सिको और ब्राजील जैसे नाम शामिल हैं। चुनिंदा मार्केट्स में किसी के साथ अकाउंट शेयरिंग के लिए अलग से मंथली फीस का भुगतान करना पड़ता है, जो अमेरिका में 8 डॉलर (करीब 660 रुपये) रखी गई है।