Home Tech & Gadget बड़ी खुशखबरी: सस्ते हुए Vivo की Y सीरीज के ये 5 शानदार Smartphones, कंपनी 1000 रुपये घटाई कीमत

बड़ी खुशखबरी: सस्ते हुए Vivo की Y सीरीज के ये 5 शानदार Smartphones, कंपनी 1000 रुपये घटाई कीमत

0
बड़ी खुशखबरी: सस्ते हुए Vivo की Y सीरीज के ये 5 शानदार Smartphones, कंपनी 1000 रुपये घटाई कीमत

[ad_1]

Vivo ने कुछ दिन पहले भारत में Vivo T2 5G और Vivo Y56 5G की कीमतें कम की थी। Vivo T2 5G की कीमत में 2,000 रुपये की कटौती की गई, जबकि Y56 5G की कीमत में 1,000 रुपये की गिरावट आई थी। इसके बाद अब, चीन की स्मार्टफोन कंपनी ने Y-सीरीज़ के कुछ स्मार्टफोन की कीमत में कटौती कर दी है। कंपनी ने Vivo Y16, Vivo Y02t, Vivo Y02, Vivo Y27 और Vivo 17s स्मार्टफोन की कीमत 1000 रुपये तक घटा दी है। Y सीरीज के स्मार्टफोन की कीमत में गिरावट की घोषण कंपनी ने X (पूर्व में ट्विटर) के जरिये की  है।

 

Vivo Y17s की कीमत में 1,000 रुपये की गिरावट आई

कंपनी ने Vivo Y17s की कीमत में भी 1,000 रुपये की कटौती की है। 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ Y17s 4GB रैम मॉडल की कीमत 10,499 रुपये है, जबकि 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत अब 11,499 रुपये है। इन वेरिएंट्स की कीमत पहले क्रमश: 11,499 रुपये और 12,499 रुपये थी।

वीवो द्वारा शेयर की गई इमेज से यह भी पता चलता है कि ग्राहक वीवो Y27 और वीवो Y17s स्मार्टफोन की खरीद पर 1,000 रुपये का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं। वहीं, Vivo Y16, Y02t और Y02 की खरीदारी पर ग्राहक कॉस्ट ईएमआई ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।

 

हो गया सर्दियों का जुगाड़! 1000 रुपये में खरीदें ये 5 Room Heater, न के बराबर आएगा बिजली का बिल

 

भारत में Vivo Y16, Vivo Y02t, Vivo Y02 फोन 500 रुपये हुए सस्ते  

Vivo Y16 के 4GB रैम + 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत  9,999 रुपये है, जबकि 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 10,999 रुपये है। वहीं पहले, इन वेरिएंट की कीमत क्रमशः 10,499 रुपये और 11,999 रुपये थी। Vivo Y02T की बात करें तो इसे अब 8,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। डिवाइस की कीमत में 500 रुपये की कटौती हुई है, क्योंकि पहले यह 8,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध था।

वीवो ने वीवो Y02 की कीमत भी 500 रुपये कम कर दी है। स्मार्टफोन को अब 7,999 रुपये में खरीदा जा सकता है, जो पहले 8,499 रुपये में मिलता था। जहां तक ​​वीवो Y27 की बात है, इसकी कीमत में भी Y02 और Y02t स्मार्टफोन की तरह ही 500 रुपये की कटौती की गई है। 

 

पहले भी की गई थी इन फोन्स की कीमत कम 

गौर करने वाली बात है कि यह तीसरी बार है जब Vivo ने Vivo Y16 और Vivo Y02 स्मार्टफोन की कीमत कम की है। चीन की स्मार्टफोन निर्माता ने सितंबर में Vivo Y16 के 64GB और 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत घटाकर क्रमशः 10,499 रुपये और 11,999 रुपये कर दी थी। वहीं 4GB रैम + 64GB स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन वाले Vivo Y02t की कीमत पहले 9,499 रुपये थी जिसे घटाकर 8,999 रुपये कर दी थी।

 

10 मिनट बात करने में जल गया Google Pixel का ये फोन, अगर आपके पास है तो बचकर रहें

[ad_2]

Source link