ऐप पर पढ़ें
मिड-रेंज सेंगमेंट में नया स्मार्टफोन लेना चाहते हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। मोटोरोला ने अपनी G सीरीज के पॉप्युलर स्मार्टफोन Moto G62 5G की कीमतों को कम कर दिया है। यह फोन दो वेरिएंट- 6जीबी और 8जीबी में आता है। गैजेट्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने इसके 6जीबी रैम वाले वेरिएंट को 2 हजार रुपये का प्राइस कट दिया है। अब इसकी कीमत 17,999 रुपये से घट कर 15,999 रुपये हो गई है। वहीं, इसके 8जीबी रैम की कीमत में 5 हजार रुपये की कटौती की गई है। फोन खरीदने के लिए अगर आप ICICI बैंक के कार्ड का इस्तेमाल करेंगे तो आपको 1 हजार रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। वहीं, MobiKwik वॉलिट से पेमेंट करने वाले यूजर्स को 1 हजार रुपये का कैशबैक मिलेगा।
मोटो G62 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में कंपनी 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.55 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 20:9 के आस्पेक्ट रेशियो को सपोर्ट करता है। कंपनी इस फोन में 8जीबी तक की रैम और 128जीबी का इंटरनल स्टोरेज ऑफर कर रही है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट दिया गया है। फोन की मेमरी को जरूरत पड़ने पर माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से आप 1टीबी तक बढ़ा भी सकते हैं।
फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दे रही है। इनमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा।
64MP कैमरा के साथ आया Realme का जबर्दस्त फोन, प्रोसेसर भी दमदार
साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 20 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की जहां तक बात है, तो यह फोन ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड MyUX पर काम करता है।
(Photo: Tech Tudo)