Home Entertainment बड़ी प्रॉब्लम से जूझ रहा ये मशहूर सितारा, पिज्जा, बर्गर खाकर भी नहीं बढ़ता वजन, खुद किया खुलासा

बड़ी प्रॉब्लम से जूझ रहा ये मशहूर सितारा, पिज्जा, बर्गर खाकर भी नहीं बढ़ता वजन, खुद किया खुलासा

0
बड़ी प्रॉब्लम से जूझ रहा ये मशहूर सितारा, पिज्जा, बर्गर खाकर भी नहीं बढ़ता वजन, खुद किया खुलासा

[ad_1]

मुंबई: बॉलीवुड स्टार्स अपना फैट बर्न करने के लिए के लिए कड़ी मेहनत करते हैं. सौ जतन भी करते हैं. तब जाकर वह अपने फैंस का दिल जीतने में कामयाब होते हैं. लेकिन फिल्म इंडस्ट्री का ऐसा सितारा भी है, जो खूब, पिच्जा बर्गर खाता है,लेकिन बड़ी आसाना से वो अपना वजन भी घटा लेते हैं. हम बात कर रहे हैं टैलेंटेड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की जिनका खूब जंक फूड खाकर भी वजन नहीं बढ़ता. ये खुलासा उन्होंने खुद किया है.

हाल ही में विक्की कौशल और कियारा आडवाणी, अमिताभ बच्चन के क्विज शो ‘केबीसी 14’ में पहुंचे थे. हॉटसीट पर बैठे दोनों ही बिग बी से अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें कर रहे थे. कि अचानक विक्की कौशल ने अपनी एक खूबसूरत प्रॉब्लम का खुलासा किया. मेकर्स ने ये प्रोमो खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसमें विक्की बताते नजर आ रहे हैं कि वह एक परेशानी से जूझ रहे हैं. हालांकि उनकी ये प्रॉब्लम सुनकर खुद अमिताभ बच्चन भी हैरान हो गए.

Bigg Boss 16: शो के फिनाले में नहीं होंगे सलमान खान? ये सेलिब्र‍िटी करेगा भाईजान को र‍िप्‍लेस; जानें वजह

विक्की कौशल ने किया खुलासा
हाल ही में सामने आए प्रोमो में विक्की अपनी खूबसूरत प्रॉब्लम के बारे में अमिताभ बच्चन को डिटेल में में बताते हुए कहते हैं कि, मैं एक बहुत ही खूबसूरत प्रॉब्लम से जूझ रहा हूं. मेरा तो वजन ही नहीं बढ़ता सर. हालांकि विक्की की बातें सुनकर अमिताभ बच्चन हैरान हो जाते हैं. अपनी बात रखते हुए विक्की कहते हैं कि सर मैं बर्गर, पिज्जा खूब खाता हूं फिर भी मैं आसानी से अपने वेट घटा लेता हूं.’ विक्की के ये बात सुनकर जहां अमिताभ हैरान हो जाते हैं, उनका मुंह खुला रह जाता है, वहीं कियारा खूब हंसती नजर आ रही हीं.

Tags: Amitabh Bachachan, KBC, Kiara Advani, Vicky Kaushal



[ad_2]

Source link