Wednesday, April 23, 2025
Google search engine
HomeNational'बड़ी मजेदार है आपकी कुर्सी, झूले की तरह..' जगदीप धनखड़ से बोलीं...

‘बड़ी मजेदार है आपकी कुर्सी, झूले की तरह..’ जगदीप धनखड़ से बोलीं जया बच्चन


नई दिल्ली. संसद के विशेष सत्र के बीच गुरुवार को महिला आरक्षण विधेयक राज्यसभा में पेश किया गया. इस बीच समाजवादी पार्टी से सांसद जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की कुर्सी पर अपने ही अंदाज में चुटकी ली. महिलाओं के आरक्षण के मुद्दे पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए राज्यसभा में जया बच्चन ने तंज कसते हुए कहा कि 7 स्टार होटल में कोई अच्छी चीज हैं तो सभापति महोदय आपकी चेयर है, जो झूले की तरह आगे-पीछे होती रहती है.

दरअसल, महिला आरक्षण विधेयक पर चर्चा के दौरान सभापति धनखड़ ने कई महिला सांसदों को अपने आसन पर बैठने का मौका दिया था. इसी क्रम में जया बच्चन भी कुछ देर के लिए सभापति की कुर्सी पर बैठी थीं. कुर्सी पर बैठने के लिए जया बच्चन ने कहा, ‘मैं सबसे पहले आपका (सभापति) धन्यवाद करना चाहती हूं कि आपने मुझे अपनी उस कुर्सी पर बैठने का मौका दिया. आपकी कुर्सी बड़ी मजेदार है. वहां बैठो तो वह झूले की तरह आगे-पीछे होती रहती है. तभी मुझे समझ आया कि क्यों आप उस कुर्सी पर लंबे समय तक बैठते हैं.’

जया बोलीं- ‘आखिर में बोलने के नुकसान बहुत हैं..’
राज्यसभा में जया बच्चन ने कहा कि आखिर में बोलने के नुकसान बहुत हैं. कुछ बोलने को बचा ही नहीं. जया की इस बात पर जगदीप धनखड़ ने भी शायराना अंदाज में कहा, ‘इतने हिस्से में बंट गया हूं मैं कि मेरे हिस्से कुछ बचा ही नहीं..’ इस पर जया के साथ पूरा सदन ठहाकों से गूंज उठा.

बीजेपी पर साधा निशाना
उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘अब जिनको महिलाओं को लेकर आना चाहिए, वह क्या कर रहे हैं मुझे नहीं पता. इलेक्शन होगा, नहीं होगा, जिताएंगे या हराएंगे. उनको ऐसी जगह से टिकट दिया जाएगा, जहां से महिलाएं हार जाएंगी. हमें यह सब ड्रामा बंद करना चाहिए.’

बीच में टोकने पर भड़कीं जया बच्चन
इस बीच बीजेपी नेताओं ने उन्हें टोका तो वह भड़क उठीं. उन्होंने कहा, ‘आपने बिल पेश कर दिया है. अब हमें बोलने दें. अगर बीच में बोले तो मैं आपके खिलाफ ऑब्जेक्ट करूंगी. हमें जो बोलना है, बोलने दें. ये लोग हर बात पर कमेंट करते हैं और जब हम करते हैं, तो यह नाराज हो जाते हैं.’

Tags: Jagdeep Dhankhar, Jaya bachchan, New Delhi news



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments