Char Dham Yatra 2023: यूपी, एमपी, राजस्थान सहित देश के विभिन्न राज्यों में चार धाम यात्रा-2023 पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी खबर है। केदारनाथ-बदरीनाथ सहित चारों धामों के लिए यात्रा पर जाने से पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अनिवार्यता के बाद उत्तराखंड सरकार ने पंजीकरण को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है।
देश-विदेश से उत्तराखंड पहुंचे तीर्थ यात्रियों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार ने बहुत बड़ी राहत दी है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद अब तीर्थ यात्री उत्तराखंड पहुंचक ऑफलाइन पंजीकरण भी करवा सकते हैं। ऋषिकेश, हरिद्वार आदि शहरों में चार धाम यात्रा-2023 रजिस्ट्रेशन काउंटर भी खोले जाएंगे।
पुराने चार धाम रजिस्ट्रेशन के अलावा सरकार की ओर से कई शहरों में नए पंजीकरण काउंटर भी खोले जाएंगे। यही नहीं, सरकार की ओर से होटलों में भी रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की जाएगी, ताकि उत्तराखंड पहुंचे तीर्थ यात्री हरहाल में दर्शन कर सकेंगे। यात्रियों के पंजीकरण प्रक्रिया को भी बहुत ही ज्यादा सरल बनाया गया है।
यह भी पढ़ें:केदारनाथ-बदरीनाथ सहित चार धाम यात्रा रूट पर दवाओं से लेकर डॉक्टरों की न लें टेंशन, गंभीर मरीजों के लिए बना प्लान
सचिव पर्यटन, सचिन कुर्वे का कहना है कि चार धाम यात्रा को सुगम और आसान बनाने के लिए सरकार की ओर से ठोस रणनीति बनाकर कार्य किया जा रहा है। बताया कि चार धाम यात्रा शुरू होने से पहले सभी व्वस्थाओं को दुरुस्त कर लिया जाएगा, ताकि तीर्थ यात्रियों को किसी भी प्रकार की कोई परेशान न हो।
हर तीर्थ यात्रियों को दर्शन कराने की व्यवस्था के लिए ऑनलाइन, और ऑफलाइन व्यवस्था भी की गई है। चार धाम यात्रा पर उत्तराखंड आने वाले तीर्थ यात्रियों से कुर्वे ने अपील की है कि यात्रा पर जाने से पहले वे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन को प्राथमिकता देते हुए पंजीकरण करवा लें।
चारधाम यात्रा कंट्रोल रूम 15 अप्रैल से शुरू होगा
चार धाम यात्रा की तैयारियों को लेकर डीमए ने अफसरों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि श्रीनगर में 15 अप्रैल से यात्रा कंट्रोल रूम व सहायता केंद्र का संचालन शुरू कर दिया जाए। अफसरो को निर्देश देते हुए कहा कि जिले के क्षेत्र में 23 किलोमीटर के यात्रा मार्ग पर 15 अप्रैल तक सभी तैयारियां पूरी कर ली जाए।
डीएम सभागार में आयोजित चारधाम यात्रा की समीक्षा बैठक में डीएम डा.आशीष चौहान ने सिरोबगड़ में सुलभ शौचालय व पानी की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए। डीएम ने श्रीनगर में एनआईटी व आवास विकास में पार्किंग बनाते हुए पानी, बिजली की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि यात्रा से पूर्व यात्रा रूटों पर सत्यापन अभियान चलाया जाए। जिससे यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो। डीएम ने कहा कि यात्रा के दौरान परिवहन विभाग चेकिंग अभियान में किसी भी तरह की लापरवाही ना करें। कहा कि यात्रा के दौरान बारिश होने पर यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के लिए वैकल्पिक मार्गो पर व्यवस्थाएं जुटा लें। यात्रा मार्ग से गुजरने वाले यात्री निर्धारित दरों के साथ साफ-सुथरा व हैल्दी भोजन ले सकें।
इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। कहा कि होटलों, ढाबों, मिष्ठानों आदि का निरंतर निरीक्षण करें। डीएम ने परिवहन विभाग को यात्रा मार्ग से गुरजने वाले हर वाहन चालक का एल्कोहॉलिक टेस्ट व वाहन संचालन की समयावधि पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। बेस चिकित्सालय श्रीनगर के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को एक्सीडेंटल केस व कार्डियक मरीजों के उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
आपातकालीन परिस्थिति में डीएम के पास भी रहेगा कोटा
चारों धामों में आपात परिस्थिति के लिए स्थानीय जिलाधिकारी के पास भी अतिरिक्त कोटा रहेगा। इस कोटे का इस्तेमाल जिलाधिकारी बिना पंजीकरण पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष परिस्थिति में कर सकेंगे। कोटे के तहत डीएम कितने श्रद्धालुओं को स्पेशल कोटे के तहत दर्शन करा सकेंगे, ये मौके की स्थिति को ध्यान में रखकर डीएम तय कर सकेंगे।
बदरीनाथ-केदारनाथ सहित चारों धामों के कपाट इस दिन खुलेंगे
बदरीनाथ-केदारनाथ के बाद नवरात्रि के मौके पर गंगोत्री, और यमुनोत्री धामों के कपाट खुलने की तारीख का ऐलान हो गया है। तीर्थ यात्रियों के लिए दोनों धामों के कपाट आगामी 22 अप्रैल 2023 को खुलेंगें। चैत्र प्रतिपदा एवं नवरात्र के शुभ अवसर पर विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट खुलने का शुभ मुहूर्त निकाला गया था।
बदरीनाथ और केदरानाथ धामों के कपाट खुलने की घोषणा पहले ही हो चुकी है। बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को तीर्थ यात्रियों के लिए खोले जाएंगे। जबकि, केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को खुलेंगे। धामों के कपाट खोलने से पहले प्रशासन की ओर तैयारियां पूरी जोर से की जा रही है।
व्हाट्सअप सहित इन विकल्पों से कराएं पंजीकरण
यात्रियों को आधार कार्ड के साथ यात्रा करनी होगी। पंजीकरण में भी आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा। यात्री वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in पर पंजीकरण करा सकेंगे। व्हाट्सअप नंबर 8394833833 पर पंजीकरण का विकल्प रहेगा। टोल फ्री नंबर 01351364 के साथ मोबाइल एप touristcareuttarakhand को डाउनलोड कर भी पंजीकरण किया जा सकेगा।
गाड़ियों के लिए यहां करें पंजीकरण
बाहर से आने वाले वाहनों के लिए greencard.uk.gov.in पर पंजीकरण की व्यवस्था की गई है। इस वेबसाइट पर पंजीकरण ग्रीन कार्ड बनाए जा सकते हैं। ग्रीन कार्ड चारधाम यात्रा पर जाने वाले सभी कमर्शियल वाहनों का बनता है। इसमें वाहन और ड्राइवर के ड्राइविंग लाइसेंस की जानकारी होती है, इसके बाद सभी कागजात साथ में रखने की जरूरत नहीं होगी।