ऐप पर पढ़ें
Uttarakhand Char Dham Yatra: उत्तराखंड चार धाम यात्रा पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए उत्तराखंड मौसम बड़ा अपडेट सामने आया है। चक्रवाती तूफान बिपरजॉय से उत्तरखंड चार धाम रूट बदरीनाथ-केदारनाथ, गंगोत्री समेत चारों धामों पर तीर्थ यात्रियों को टेंशन हो सकती है। उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में IMD अलर्ट के बाद तीर्थ यात्रियों से अपील है कि यात्रा पर जाने से पहले मौसम अपडेट जरूर लें।
ऐसे नहीं करने पर चार धाम यात्रा रूट पर उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। विदित हो कि पिछले दो महीने में उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में बारिश का दौर जारी रहा था। जबकि, केदारनाथ धाम में बर्फबारी की वजह से तीर्थ यात्रियों को परेशानी हुई थी। उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान की बात मानें तो उत्तराखंड में शनिवार 17 जून से मौसम बिगड़ेगा।
उत्तराखंड में 17 से 20 जून तक बारिश, ओलावृष्टि, अंधड़ के येलो एवं ऑरेंज अलर्ट जारी किए गए हैं। 18 और 19 जून को प्रदेश में बिपरजॉय तूफान का असर देखने को मिल सकता है। कुमाऊं मंडल के कई जिलों में इस दौरान भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इस बारे में पूर्वानुमान जारी कर दिया है।
मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि 17 जून से प्रदेश में मौसम खराब होगा। कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने, झोंकेदार हवाएं 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलने का येलो अलर्ट है। 18 एवं 19 को एक्टिविटी ज्यादा रहेगी, इसके लिए ऑरेंज अलर्ट सभी जिलों में आकाशीय बिजली चमकने का पूर्वानुमान है।
इसी के साथ ही ओलावृष्टि और तेज बौछारों के साथ 80 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से झक्कड़ चलने की आशंका है। बागेश्वर, पिथौरागढ़, चमोली में भारी वर्षा हो सकती है। 19 एवं 20 जून के लिए येलो अलर्ट रहेगा।