बदरीनाथ के बाद केदारनाथ में सीजन की पहली बर्फबारी, उत्तराखंड मौसम पूर्वानु9मान में चारधाम यात्रा पर बड़ा अपडेटउत्तराखंड चारधाम यात्रा पर मौसम पर बड़ा अपडेट सामने आया है। बदरीनाथ के बाद के केदारनाथ धाम में भी सीजन की पहली बर्फबारी हुई है।
उत्तराखंड में आने वाले कुछ दिन चारधाम यात्रा रूट पर तीर्थ यात्रियों की परीक्षा लेने वाले हैं। उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में येलो अलर्ट जारी किया गया है। चारधाम यात्रा रूट पर तीर्थ यात्रियों की थोड़ी सी भी लापरवाही भारी पड़ सकती है।
ऐसे में तीर्थ यात्रियों से अपील की जाती है कि वह अपने गंतव्य में तय समयसीमा पर पहुंचने का प्रयास करें। ऐसा नहीं करने पर तीर्थ यात्रियों की रात सड़क पर गुजर सकती है, क्योंकि पर्वतीय इलाकों में रात को वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से प्रतिंबध है।
किसी भी परेशानी से बचने के लिए उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान का अपडेट जरूर लें। आपको बता दें कि चार धाम यात्रा की शुरुआत होने के साथ ही यूपी, एमपी, राजस्थान, दिल्ली-एनसीआर, पश्चिम बंगाल सहित देश के अन्य राज्यों से तीर्थ यात्रियों की भारी भीड़ दर्शन करने को पहुंच रही है।
सीएम पुष्कर सिंह धामी सरकार की ओर से तीर्थ यात्रियों की यात्रा को सुगम बनाने के लिए यात्रा रूट पर अतिरिक्त पुलिसबल भी तैनात किया गया है। उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान की बात मानें तो उत्तराखंड में मानसून विदाई के कगार पर खड़ा है।
उत्तराखंड में पोस्ट मानसून के दौरान जमकर बारिश होने के आसार हैं, जिसकी वजह से भूस्खलन के खतरे को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। उत्तराखंड में 15 अक्तूबर से पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखाई देना शुरू हो जाएगा।
आईएमडी की ओर से जारी मौसम पूर्वानुमान में 15 अक्तूबर से लेकर 16, 17 और 18 अक्तूबर के लिए मौसम पर येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने मैदानी इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई है, जबकि पहाड़ी इलाकों में ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
गंगोत्री-यमुनोत्री, बदरीनाथ चारधाम इलाकों में तापमान में तेजी से गिरावट का अनुमान भी लगाया गया है। ऐसे में तीर्थ यात्रियों से अपील है कि वह सावधानी बरतने एवं तैयारी के साथ यात्रा करने की अपील की गई है। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, चमोली के 3500 मीटर ऊंचाई पर बर्फबारी का पूर्वानुमान है।
बदरीनाथ-केदारनाथ में बर्फबारी के बाद ठंडक बढ़ी
बदरीनाथ और केदारनाथ धामों में बर्फबारी के बाद अचानक ठंड बढ़ गई है। बर्फबारी के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। स्थानीय लोग, सहित तीर्थ यात्रियों को ठंड का ऐहसास हुआ। लोगों ने ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ों सहित हीटर का सहारा ले रहे हैं।
वहीं चमोली जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में भी मौसम बदला। बदरीनाथ की पहाड़ियों पर बर्फबारी हुई। नीलकंठ, उर्वशी, मन्नाग पर्वत, नारायण, नर पर्वत बर्फ से ढक गए। वहीं जोशीमठ, औली आदि क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई।