Saturday, April 19, 2025
Google search engine
HomeNationalबदरीनाथ-गंगोत्री वाले जिलों में लगातार दूसरे दिन मिले कोरोना पॉजिटिव, उत्तराखंड चार...

बदरीनाथ-गंगोत्री वाले जिलों में लगातार दूसरे दिन मिले कोरोना पॉजिटिव, उत्तराखंड चार धाम यात्रा रूट कोविड केसों से चिंता


Char Dham Yatra 2023: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण बढ़ने का सिलसिला जारी है। चिंता की बात है कि बदरीनाथ-गंगोत्री सहित चार धाम यात्रा रूट मंगलवार 11 अप्रैल को लगातार दूसरे दिने कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। उत्तराखंड चार धाम-2023 पर यूपी, दिल्ली-NCR, एमपी सहित देश-विदेश से आने वाले तीर्थ यात्रियों को भी सतर्क रहने जरूरत है।

चार धाम यात्रा रूट पर कोरोना केसों मिलने के बाद सरकार ने भी सतर्कता बढ़ा दी है। चार धाम यात्रा पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों से अपील की गई है कि वह कोविड गाइडलाइन का अवश्य पालन करें। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को जारी हेल्थ बुलेटिन में कोरोना केसों में इजाफा हुआ है।

उत्तराखंड में काफी दिनों के अंतराल के बाद प्रदेशभर में 108 नए पॉजिटिव मिले हैं। राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 197 पहुंच गई है। लेकिन, राहत की यह भी है कि 56 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किए गए। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को देहरादून में सबसे अधिक 62 नए मरीज मिले हैं।

यह भी पढ़ें:चार धाम-2023 पर कोरोना से फिर लगेगा ‘ग्रहण’?, केदारनाथ-बदीरनाथ यात्रा रूट पर कोविड गाइडलाइन अनिवार्य  

राजधानी देहरादून एक बार फिर कोरोना का हॉट स्पॉट बनता दिख रहा है। रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को नैनीताल में 15, हरिद्वार में 8, टिहरी में तीन, पौड़ी में दो, अल्मोड़ा में 6, बागेश्वर, चमोली, चंपावत और पिथौरागढ़ में एक एक नए मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राज्य भर में एक्टिव मरीजों की संख्या 197 हो गई है।

एक्टिव केसों में सबसे ज्यादा 87 केस अकेले देहरादून जिले में हैं। मालूम हो कि पिछले कुछ दिनों से देहरादून में लगातार कोरोना केस सामने आ रहे हैं। मंगलवार को राज्य के विभिन्न अस्पतालों से 771 संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए। स्वास्थ्य विभाग को 600 संदिग्ध मरीजों के सैंपलों की रिपोर्ट भी मिली है। 

यह भी पढ़ें: चार धाम यात्रा 2023 उत्तराखंड में कैसे होगा स्नान, केदारनाथ-बदरीनाथ, यमुनोत्री पर यह अपडेट VIDEO

इधर, उत्तराखंड में लगातार कोरोना केसों के बढ़ने के बाद स्वास्थ्य विभाग की अलर्ट मोड पर आ गया है। स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ विनीता शाह ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रहने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि दो दिनों तक अस्पतालों में मॉक ड्रिल कर व्यवस्थाओं को परखा गया है।

इस दौरान जो कमियां सामने आई हैं उनमें सुधार के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कोविड को लेकर केंद्र सरकार की ओर से जारी होने वाली गाइडलाइन का पूरी तरह पालन कराने को कहा गया है।

जिला— कोरोना संक्रमित

देहरादून—62

हरिद्वार—8

उत्तरकाशी(गंगोत्री-यमुनोत्री )—8

अल्मोड़ा—6

बागेश्वर—1

पौड़ी—2

पिथौरागढ़—1

चमोली (बदरीनाथ)—1

चंपावत—1

नैनीताल—15

रुद्रप्रयाग(केदारनाथ)—0

टिहरी—3

यूएस नगर—0



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments